Advertisement
उठाव बंद होने पर आक्रोश, प्रदर्शन, सड़क जाम
बिहटा/मनेर/पटना सिटी : गत 22 दिनों से बंद बालू उठाव बंद होने से ट्रक मालिकों, चालक व मजदूरों में काफी आक्रोश है. यह आक्रोश मंगलवार को भी दिखा़ लोगों ने बालू उठाव शुरू करने की मांग को लेकर कोईलवर पुल को जाम कर दिया़ पूर्व घोषणा के अनुसार यह जाम तो छह घंटे का था, […]
बिहटा/मनेर/पटना सिटी : गत 22 दिनों से बंद बालू उठाव बंद होने से ट्रक मालिकों, चालक व मजदूरों में काफी आक्रोश है. यह आक्रोश मंगलवार को भी दिखा़ लोगों ने बालू उठाव शुरू करने की मांग को लेकर कोईलवर पुल को जाम कर दिया़ पूर्व घोषणा के अनुसार यह जाम तो छह घंटे का था, पर प्रशासन के अनुरोध पर लोगों ने चार घंटे में ही जाम हटा दिया. प्रदर्शनकारियों ने वैसे सरकार को सात मार्च तक समस्या के निराकरण का अल्टीमेटम दिया है. बिहार राज्य ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार के इस गैर जिम्मेदाराना कदम से लाखों लोग परेशान हैं. बैंक व फाइनेंस पर ट्रक लेनेवाला परिवार तो बरबाद हो रहा है.
मनेर के बालू मजदूरों, ट्रक व ट्रैक्टर चालकों ने लोदीपुर, ब्यापुर, दोस्तनगर आदि जगहों पर टायर जला कर एनएच- 30 को जाम कर दिया. पटना सिटी में मंगलवार को राजमिस्त्री, ट्रैक्टर चालक व निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने इसे लेकर करमलीचक के पास प्रदर्शन किया. अजय मेहता के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने सरकार से तत्काल इस समस्या के समाधान की मांग की. प्रदर्शनकारियों में दारोगा पासवान, राजेश साव, नगीना, भोला पासवान व मुकेश चौधरी सहित अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement