पटना : नगर आयुक्त जय सिंह ने बुडको के एमडी को पत्र लिख कर कचरा उठाव के लिए खरीदे जाने वाले छोटे वाहनों के मॉडल और डिजाइन की जानकारी मांगी है. नगर निगम क्षेत्र में अभी ट्रैक्टर के माध्यम से कचरा उठाव कराया जाता है. स्थायी समिति व निगम
बोर्ड ने इसकी की जगह 1.2 टन क्षमता वाले छोटे वाहन की खरीद को स्वीकृति दी थी. वाहनों की खरीदारी बिहार अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (बुडको) के माध्यम से होनी है.
बुडको ने वाहन उपलब्ध कराने को लेकर चयनित एजेंसी से इकरारनामा करने के लिए नगर आयुक्त को पत्र भेजा है, लेकिन अब तक ऑटो टीपर की चेचिस का मॉडल, फैब्रिकेशन ड्रॉइंग डिजाइन आदि उपलब्ध नहीं कराया है. इसको लेकर नगरआयुक्त ने बुडको एमडी को पत्र भेजा है, पत्र में लिखा है कि ऑटो टीपर की खरीदारी बड़ी संख्या में होनी है. इसमें बड़ी राशि खर्च की जायेगी. वाहनों के मॉडल व डिजाइन शीघ्र उपलब्ध करायें, ताकि चयनित एजेंसी से इकरारनामा कर खरीद का आदेश दिया जा सके.