14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बजट सत्र : हंगामेदार रहा पहला दिन, बीजेपी ने किया मौन विरोध

01 : 35 PM- बीजेपी विधायकों का मौन विरोध जारी, धान खरीद और कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर कर रहे हैं विरोध. 01:30PM – अब थोड़ी देर बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जायेगा. 01:25 PM- राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त, अब आर्थिक सर्वेक्षण होगा पेश 01 : 10 PM – राज्यपाल के अभिभाषण का बीजेपी […]

01 : 35 PM- बीजेपी विधायकों का मौन विरोध जारी, धान खरीद और कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर कर रहे हैं विरोध.

01:30PM – अब थोड़ी देर बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जायेगा.

01:25 PM- राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त, अब आर्थिक सर्वेक्षण होगा पेश

01 : 10 PM – राज्यपाल के अभिभाषण का बीजेपी का मौन विरोध, सरकार विरोधी तख्ती लेकर कर रहे हैं विरोध

12:30 PM – अभिभाषण में बिहार में हर हाल में कानून का राज कायम करने की बात

12:00 PM- विधि व्यवस्था कायम करना राज्य सरकार की प्राथमिकता

11: 35 – राज्यपाल का अभिभाषण शुरू, कानून व्यवस्था पर जोर

पटना : 16वीं बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से विधिवत शुरू हुआ. सत्र की शुरुआत में राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने अभिभाषण पढ़ा. संयुक्त सदन में विधानमंडल के सदस्यों के सामने राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा कि बिहार में कानून-व्यस्था कायम करना ही राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है. अभिभाषण में राज्यपाल ने कहा कि कानून का राज हर हाल में कायम रहेगा. राज्यपाल ने कहा कि क्राइम के मामले में बिहार बाकी राज्यों से काफी पीछे है. बिहार का स्थान 22 वां है. सरकार संगठित अपराध को रोकने के लिये प्रयासरत है. उसके लिये राज्य की जनसंख्या के अनुपात में बहुत जल्द 43 हजार पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी.

राज्य के सभी जिलों के जेलों पर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये वर्तमान में नजर रखी जा रही है. महामहिम ने अपने अभिभाषण में कहा कि मनी लांड्रिंग एक्ट में नौ लोगों की संपत्ति को जब्त किया गया है. राज्यपाल ने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम राज्य में आगामी 1 मई से लागू हो जायेगा. साथ ही शिक्षा के स्तर में सुधार के लिये सभी मध्य विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों के रूप में अपग्रेड किया गया है. साथ ही सूबे में 5 निजी विश्वविद्यालयों के प्रस्तावों को अनुमति प्रदान करने की योजना है. महामहिम ने अपने अभिभाषण में कहा कि वर्ष 2016-17 में सभी जिलों में युवकों के लिये निबंधन कार्यालय खोला जायेगा साथ ही विश्वविद्यालय कैंपस में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा प्रदान की जाएगी. 22 जिलों में महिलाऔद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी खोले जाने का प्रस्ताव है.

उधर दूसरी ओर विपक्षी नेता ने अभिभाषण के दौरान विशेश्वर ओझा के हत्यारों को गिरफ्तार करो, बालू संकट दूर करो और कानून व्यवस्था ठीक करो के साथ हत्याएं बंद करो जैसे नारे लगाते हुएसदन में तख्ती लेकर बैठे रहे और अपना विरोध जताया. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाये गा और उसके बाद विधानमंडल के दोनों सदनों द्वारा पिछले साल स्वीकृत अनुमत विधेयक के विवरण को सभा सचिव द्वारा पटल पर रखा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें