15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा का मंडल का चुनाव 16 तक

पटना : भाजपा के मंडल अध्यक्षों का चुनाव 16 मार्च तक पूरा कर लेने का डेड लाइन तय कर दिया गया है. 16 मार्च के बाद किसी एक दिन तिथि तय कर जिलाध्यक्षों का चुनाव करा लिया जायेगा. पार्टी कार्यालय में मंगलवार को जिलाध्यक्षों और जिला चुनाव पदाधिकारियों की बैठक में सक्रिय सदस्यता अभियान की […]

पटना : भाजपा के मंडल अध्यक्षों का चुनाव 16 मार्च तक पूरा कर लेने का डेड लाइन तय कर दिया गया है. 16 मार्च के बाद किसी एक दिन तिथि तय कर जिलाध्यक्षों का चुनाव करा लिया जायेगा. पार्टी कार्यालय में मंगलवार को जिलाध्यक्षों और जिला चुनाव पदाधिकारियों की बैठक में सक्रिय सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी और प्रगति पर संतोष प्रगट किया गया.
बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि संगठन जितना सुदृढ़ और मजबूत होगा आने वाली चुनौतियों का मुकाबला करने में कामयाबी उतना ही सरलता से मिलेगी.
इसलिए राज्य में चल रहे संगठनात्मक चुनाव में सभी वर्ग के कार्यकर्ताओं को सक्रियता से जुट जाना चाहिए. संगठनात्मक चुनाव के बाद संगठन का जो ढांचा तैयार होगा उसे अगले लोकसभा चुनाव तक की जिम्मेवारी निभानी है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने कहा कि संगठन को नया तेवर और कलेवर दिया जाएगा .
जोश और उमंग से लबरेज पार्टी कार्यकर्ताओं को नयी जिम्मेवारी दी जायेगी. हरलाखी विधान सभा उप चुनाव में एनडीए प्रत्याशी की 22 हजार मतों से हुई जीत बताती है कि जनता के बीच नीतीश कुमार अलोकप्रिय हो गये हैं.
16 मार्च तक मंडलों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. 24 से 28 फरवरी के बीच पार्टी के पदाधिकारीगण जिलों में प्रवास करेंगे. प्रतिपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार से जनता की उम्मीदें टूटने लगी हैं और पंचायत चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता इसका लाभ उठायेंगे. बढ़ते अपराध से पूरे राज्य में भय का माहौल है. जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर पार्टी सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी.
पार्टी के संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी ने चुनाव में सभी वर्गों के बीच आपसी सामंजस्य बैठाकर चुनाव को अंतिम रूप देने का आग्रह किया और इस संबंध में चुनाव की कार्यपद्यति के बारे में आवश्यक टिप्स दिये. सह संगठन मंत्री शिव नारायण जी, प्रदेश महामंत्री व विधान पार्षद सूरज नंदन कुशवाहा, प्रदेश चुनाव अधिकारी व प्रदेश महामंत्री डा. संजीव चौरसिया, विधायक, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद ने भी अपने विचार व्यक्त किये .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें