7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पचास लोग बेघर, खुले आसमान में रहने को विवश

फुलवारीशरीफ : नया टोला के ताज नगर बक्खो टोली में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लगने से आठ झोंपड़ियां राख हो गयी. इस घटना में आठ घरों के परिवार का पूरा सामान जल कर राख के ढेर में बदल गया. इसमें 20 हजार नकद सहित, अनाज, कपड़ा, बरतन, शादी का जोड़ा,गहने जेवरात, जानवर आदि शामिल […]

फुलवारीशरीफ : नया टोला के ताज नगर बक्खो टोली में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लगने से आठ झोंपड़ियां राख हो गयी. इस घटना में आठ घरों के परिवार का पूरा सामान जल कर राख के ढेर में बदल गया. इसमें 20 हजार नकद सहित, अनाज, कपड़ा, बरतन, शादी का जोड़ा,गहने जेवरात, जानवर आदि शामिल हैं. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया. कोई शॉर्ट सर्किट तो कोई खाना बनाने में गैस सिलेंडर फटना भी कारण बता रहा है.
आग लगते ही ताज नगर बक्खो टोली में चीत्कार मच गया. सभी लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े. एक घंटे बाद आग की तेज लपटें थमी तब तक आठ परिवारों का आशियाना उजड़ चुका था. मो शफीक बक्खो का बेटी की शादी के लिए रखा 20 हजार नकद, शादी का जोड़ा, जेवरात, बरतन आदि खाक हो गये. इसके अलावे मो सहबान बक्खो, मो शहजाद बक्खो , बबलू बक्खो , इस्लाम बक्खो व मुन्ना बक्खो समेत आठ परिवार का आशियाना समेत सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया.
राजस्थान के गंगा नगर में सेना में नायक के पद पर तैनात मुकेश कुमार अपनी बहन प्रियंका को डोली में विदा कराने ही छुट्टी लेकर घर आया था. बहन को डोली में विदा करने की हसरत उस समय अधूरी रह गयी जब मुकेश की कार दुर्घटना में मौत हो गयी.
2004 में सेना में बहाली हुई थी.किसान परिवार में जन्मे मुकेश बहन की शादी धूमधाम से करने की तैयारी में जुट गये थे. बहन की शादी तय हो गयी थी और 28 फरवरी को ही तिलकोत्सव होना था.
चार मार्च को दया बिगहा से बहन की बारात आनी थी. शादी के समान की खरीदारी करने दानापुर के आर्मी कैंटीन जाने के दौरान ही नौबतपुर में कार दुर्घटना में मौत की खबर से सेना जवान के परिवार में चीत्कार मचा है. जिस घर में शादी की शहनाई गूंज रही थी वहां मातम पसरा गया. हाथों में मेहंदी लगाये पिया के घर जाने की आस लगाये बैठी जवान की बहन व मां का हाल-बेहाल हो रहा है. मृतक घर में अकेले कमाऊ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें