27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा से 30 मिनट पहले ही क्लास में होंगे वीक्षक

सुबह सात बजे सेंटर पर पहुंचेंगे वीक्षक, क्लास रूम और परीक्षार्थियों की करेंगे जांच पटना : 24 फरवरी से शुरू हो रही इंटर परीक्षा दो पालियों में ली जानी है. पहली पारी सुबह 9.45 बजे से शुरू होगी. परीक्षा कार्य में लगे वीक्षक सुबह सात बजे ही सेंटर पर पहुंच जायेंगे. वे परीक्षा शुरू होने […]

सुबह सात बजे सेंटर पर पहुंचेंगे वीक्षक, क्लास रूम और परीक्षार्थियों की करेंगे जांच
पटना : 24 फरवरी से शुरू हो रही इंटर परीक्षा दो पालियों में ली जानी है. पहली पारी सुबह 9.45 बजे से शुरू होगी. परीक्षा कार्य में लगे वीक्षक सुबह सात बजे ही सेंटर पर पहुंच जायेंगे. वे परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले यानी सुबह 9.15 बजे ही क्लास रूम में उपस्थित हो जायेंगे.
एक वीक्षक को देनी है 20 बच्चों की रिपोर्ट
वीक्षक पहले क्लास रूम का पूरी तरह से निरीक्षण करेंगे. परीक्षार्थियों की इंट्री के बाद वे दोबारा से क्लास रूम और परीक्षार्थियों की जांच करेंगे. परीक्षा शुरू होने से पहले हर वीक्षक शपथ पत्र के जरिये 20 बच्चों की रिपोर्ट केंद्राधीक्षक को सौंप देंगे. इसमें लिखा होगा कि परीक्षार्थी की जांच कर ली गयी है. इनके पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं पायी गयी है. तभी परीक्षा शुरू होगी.
शिकायत पर वीक्षक की होगी जवाबदेही
सभी प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद यदि परीक्षा के दौरान किसी तरह की आपत्तिजनक समाग्री या शिकायत मिलती है, तो इसकी जवाबदेही वीक्षक की होगी.
15 फीसदी रिजर्व वीक्षक
पूरे पटना जिला में 71 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. प्रत्येक सेंटर पर परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार वीक्षक लगाये गये हैं. इसके अलावा 15 फीसदी वीक्षक एक्स्ट्रा लगाये गये हैं. इनमें कुछ को रिजर्व के रूप में रखा गया है. ये रिजर्व वीक्षक किसी भी सेंटर पर जरूरत के अनुसार लगाये जा सकते हैं.
करेंगे बच्चों को प्रोत्साहित
एक ओर वीक्षक, जहां बच्चों पर पैनी नजर रखेंगे. वहीं, दूसरी ओर वे परीक्षा शुरू होने से पहले उन्हें प्रोत्साहित भी करेंगे. वीक्षकों को इस बात की भी ट्रेनिंग दी गयी है, कि वे बच्चों को क्लासरूम में भयमुक्त हो कर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा देने के लिए प्रेरित करें. वीक्षक साथ ही प्रश्न पत्र के जरिये वीक्षक बच्चों को परीक्षा के दिशा- निर्देंशों को भी बतायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें