Advertisement
पंचायत चुनाव की अधिसूचना 28 को
पटना : पंचायत चुनाव की अधिसूचना 28 फरवरी को जारी होगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी अनुशंसा पंचायती राज विभाग को भेज दिया है. विभाग ने इसे कैबिनेट की अगली बैठक में पारित कराने की तैयारी कर ली है. इधर पंचायत चुनाव को लेकर पदों के आरक्षण का अनुमोदन शनिवार तक पूरा कर लिया गया […]
पटना : पंचायत चुनाव की अधिसूचना 28 फरवरी को जारी होगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी अनुशंसा पंचायती राज विभाग को भेज दिया है. विभाग ने इसे कैबिनेट की अगली बैठक में पारित कराने की तैयारी कर ली है. इधर पंचायत चुनाव को लेकर पदों के आरक्षण का अनुमोदन शनिवार तक पूरा कर लिया गया है. सभी जिलों की आरक्षण की लिस्ट सौंप दी गयी है.
आयोग स्तर पर बूथों के अनुमोदन का काम चल रहा है. चुनाव संबंधित कार्यक्रम पर कैबिनेट की मुहर लगने के बाद राज्यपाल का अनुमोदन प्राप्त कर अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही राज्य में चरणवार आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी. आयोग ने पंचायत चुनाव के सभी चरणों के कार्यक्रम निर्धारित कर इसकी अनुशंसा राज्य सरकार को जनवरी में भेज दी है.
कार्यक्रम के अनुसार दो मार्च को पंचायत चुनाव के पहले चरण का नामांकन का कार्य शुरू हो जायेगा. आयोग ने अंतिम चरण का नामांकन सात अप्रैल से शुरू करने की अनुशंसा की है. पहले चरण में सभी 38 जिलों के 61 प्रखंड़ों में मतदान कराया जायेगा.
पंचायत चुनाव का कार्यक्रम : पेज 19
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement