Advertisement
थाने से मुंशी ने लौटाया, तो सड़क पर उतरे पीड़ित
दुकानों में आग लगाने की प्राथमिकी दर्ज कराने गये थे दुकानदार नौबतपुर : पटना-औरंगाबाद एनएच -98 स्थित बादीपुर पंसाल पर सोमवार की रात असामाजिक तत्वों ने चार दुकानों में आग लगा दी थी़ अगलगी की इस घटना में लगभग तीन-चार लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी . जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के […]
दुकानों में आग लगाने की प्राथमिकी दर्ज कराने गये थे दुकानदार
नौबतपुर : पटना-औरंगाबाद एनएच -98 स्थित बादीपुर पंसाल पर सोमवार की रात असामाजिक तत्वों ने चार दुकानों में आग लगा दी थी़ अगलगी की इस घटना में लगभग तीन-चार लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी .
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के बादीपुर निवासी ऋषि कुमार ,राकेश ठाकुर ,अमरनाथ वर्मा और जनार्दन प्रसाद की बादीपुर- पंसाला स्थित दुकानों में किसी ने आग लगा दी़ मंगलवार को जब न्याय की गुहार लेकर पीड़ित थाने पहुंचे, तो मुंशी ने टाल-मटोल कर उन्हें लौटा दिया. इससे गुस्साये पीड़ितों व ग्रामीणों टायर जला कर मुख्य मार्ग को सुबह साढ़े सात बजे से जाम कर दिया. इस कारण वाहनों की कतार लगी़
इसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझा कर करीब 11 बजे जाम हटवाया़ बताया जाता है कि सोमवार की शाम मूर्ति विसर्जन के समय गाना बजाने पर मना किये जाने से आपसी नोक-झोंक हुई थी,पर मामला यहीं खत्म नहीं हुआ और दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने सोमवार की रात दुकानों में आग लगा दी थी.
मुंशी पर लगते आरोप निराधार : थानाध्यक्ष : बादीपुर में जो भी आरोप -प्रत्यारोप विभाग और थाने के मुंशी पर लग रहा है, बेशक निराधार है . दुकानदार फरियाद लेकर आये थे ,उनका फरियाद लिया गया है. जांच कर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement