पटना सिटी: बरात में नाचने-गाने के दौरान चली गोली से एक युवक जख्मी हो गया है. बेहतर इलाज के लिए उसे नर्सिग होम में भरती कराया गया है. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के चैलीटाड़ महाराजगंज मुहल्ले की है.
आलमगंज थाना के बड़ी पटनदेवी मुहल्ले में रहनेवाले धनराय गोप का 22 वर्षीय पुत्र छोटू गोप रविवार की रात को शादी समारोह में जा रहा था, उसी समय चैलीटाड़ व महाराजगंज के बीच में आ रही बरात में नाच-गा रहे युवकों की ओर से फायरिंग की गयी, जिससे गोली छोटू के कमर में लग गयी.
बरात में शामिल लोग जख्मी छोटू को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आये,, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि , सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने छोटू को इलाज के लिए बहादुरपुर स्थित निजी नर्सिग होम में भरती कराया. उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है. इस संबंध में जख्मी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.