11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधूरी शराबबंदी से बढ़ेगा अपराध: पप्पू

पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि पार्टी बिहार में पूर्ण शराबबंदी के लिए जून माह में भितहरवा से गया तक पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन करेगी. शनिवार को गांधी मैदान में महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष आयोजित उपवास कार्यक्रम में कहा कि राज्य […]

पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि पार्टी बिहार में पूर्ण शराबबंदी के लिए जून माह में भितहरवा से गया तक पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन करेगी. शनिवार को गांधी मैदान में महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष आयोजित उपवास कार्यक्रम में कहा कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी एक साथ ही लागू की जानी चाहिए. किस्तों में शराबबंदी का कोई मायने नहीं है. मुख्‍यमंत्री पहले गांव-गांव तक शराब की दुकान खुलवाते हैं और अब शराबबंदी की राजनीति कर रहे हैं.
देसी और विदेशी शराब में कोई फर्क नहीं होता है. गांवों में शराब बंदी और शहरों में शराब की बिक्री से अपराध की घटनाएं और बढ़ेंगी व शराब की कालाबाजारी होगी. सांसद ने कहा कि नेताओं और सरकार की जवाबदेही तय करनी होगी. इसके लिए जवाबदेही बिल को संसद में पेश किया जाना चाहिए. उनकी पार्टी जम्‍मू-कश्‍मीर से कन्‍या कुमारी तक जवाबदेही बिल के लिए माहौल बनायेगी और इसके लिए संघर्ष करेगी. लालू यादव व नीतीश कुमार की सरकार अपराध, बलात्‍कार और छेड़खानी की नयी परिभाषा गढ़ रही है.
सत्‍तारूढ़ दल के विधायक खुद ही अपराध को अंजाम दे रहे हैं.उपवास कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने दो मिनट मौन रखकर गांधी जी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम की अध्‍यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने की, जबकि संचालन प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने किया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अखलाक अहमद, रघुपति सिंह, शील कुमार राय, अजय बुलगानिन, राघवेंद्र कुशवाहा, प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्‍पू, अशोक वर्मा, बबन यादव, राजीव कुमार, शंकर पटेल, नागेंद्र सिंह त्‍यागी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें