Advertisement
टीबी से ढाई लाख लोगों की हुई मौत : जतिन प्रसाद
पटना : बिहार सहित पूरे भारत में अब तक 22 लाख लाेग टीबी की बीमारी से ग्रसित हैं. अब तक ढाई लाख लोगों की मौत अलग-अलग प्रकार की टीवी से हो चुकी है. ये बातें पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री जतिन प्रसाद ने शनिवार को प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स इंटरफेस एजेंसी की ओर से टीबी जागरूकता पर आयोजित […]
पटना : बिहार सहित पूरे भारत में अब तक 22 लाख लाेग टीबी की बीमारी से ग्रसित हैं. अब तक ढाई लाख लोगों की मौत अलग-अलग प्रकार की टीवी से हो चुकी है. ये बातें पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री जतिन प्रसाद ने शनिवार को प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स इंटरफेस एजेंसी की ओर से टीबी जागरूकता पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं.
मौके पर ओड़िशा के सांसद कलिकेश सिंह देव मुख्य अतिथि थे. मीडिया से मुखातिब कांग्रेस नेता जतिन प्रसाद ने कहा कि बिहार में टीबी उपचार तक सबकी पहुंच बने, इसके लिए बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स इंटरफेस एजेंसी यानी पीपीआइए की स्थापना की है.
राजधानी के जमाल रोड में केंद्र में काॅल सेंटर बनाया गया है. वहीं, सांसद कलिकेश सिंह ने बताया कि कई ऐसे लोग हैं, जो इलाज के अभाव में कुपोषण का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में जरूरी है वे जागरूक बने और सरकार की ओर से दी जानेवाली सभी तरह की सुविधाओं का लाभ ले. कार्यक्रम के बाद अतिथियों और स्टेट टीवी केयर सेंटर के इंचार्ज केएन सहाय ने काॅल सेंटर का निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement