Advertisement
रॉक गार्डेन व चिल्ड्रेन पार्क का मिलेगा मजा
वीर कुंवर सिंह पार्क बनेगा महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल, मौजूद होंगी कई सुविधाएं पटना : हार्डिंग पार्क में बने वीर कुंवर सिंह पार्क को मॉडल बनाया जायेगा. पार्क को एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है ताकि यह शहर की शान बन सके. ये बातें शहर के पार्कों को विकसित करने […]
वीर कुंवर सिंह पार्क बनेगा महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल, मौजूद होंगी कई सुविधाएं
पटना : हार्डिंग पार्क में बने वीर कुंवर सिंह पार्क को मॉडल बनाया जायेगा. पार्क को एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है ताकि यह शहर की शान बन सके. ये बातें शहर के पार्कों को विकसित करने के क्रम में निरीक्षण के बाद कमिश्नर आनंद किशोर ने कही.
उन्होंने लोगों से समस्याओं एवं पार्क की स्थिति जानी. वन विभाग एवं नगर निगम से संबंधित अधिकारियों को उन्होंने पार्क को बेहतर बनाने के लिए दिशा निर्देश दिये. पार्क में रॉक गार्डेन बनाने के अलावा गार्डेन के चारों तरफ कलात्मक वस्तुओं एवं कलाकृतियों का निर्माण होगा और चिल्ड्रेन रेल व म्यूजिकल फाउंटेन भी लगाया जायेगा. पार्क में नौका विहार, ओपेन जिम, चिल्ड्रेन पार्क, कैफेटेरिया भी बनेगा इसके साथ ही वॉलीबाल, लॉन टेनिस और अन्य खेलों के लिए सुविधाएं विकसित होगी.
पार्क में बनेगा तालाब
कमिश्नर ने अधिकारियों को कहा कि पार्क के पश्चिमी क्षेत्र में गड्ढा खोदकर तालाब का निर्माण कराया जाए और इस तालाब में नौका विहार की व्यवस्था करें. इसके अलावा तीन रंगीन फव्वारा भी लगाया जाये.
बच्चों के मनोरंजन के लिए चिल्ड्रेन पार्क बनाया जाए, जिसमें झूले, स्लाइडर, सी–सॉ, मल्टी प्ले स्टेशन आदि लगाए जाएं. पार्क में ओपेन जिम भी लगाया जायेगा. पार्क के दक्षिणी पूर्वी क्षेत्र को खेल परिसर के रूप में विकसित करने के साथ वॉलीबाल, लॉन टेनिस एवं अन्य खेलों के लिए सुविधाएं विकसित की जाये. पार्क के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में पार्किंग एरिया बनाने के साथ लोगों के बैठने के लिए 50 आकर्षक बेंच लगाइए.
पार्क में स्ट्रीट लाईट की संख्या बढ़ाई जाये. पार्क में दो स्थानों पर ग्रीन टॉयलेट स्थापित किया जाये और टिकट काउंटर बनाया जाये. पार्क में सुगंधित, औषधीय और नये तरह के फूलों के पौधों को लगाये जायेंगे. पार्क के अन्दर चारो तरफ म्यूजिकल बॉक्स लगवाया जाए, ताकि वहां घूमने वाले लोगों को मधुर संगीत सुनाई दे. आयुक्त ने पार्क में ड्रिकिंग वाटर कूलर लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement