Advertisement
खोल रखा था ‘लोन बैंक’, छह गिरफ्तार
सावधान. प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर धड़ल्ले से चल रहा ठगी का करोबार गैंग में शामिल हैं महिलाएं, दो हिरासत में पटना : प्रधानमंत्री रोजगार योजना के नाम पर लोन दिलाने का झांसा देनेवाला ठगों का गैंग पटना पुलिस के चंगुल में आ गया है. डाकबंगला चौराहे के समीप पारिजात […]
सावधान. प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर धड़ल्ले से चल रहा ठगी का करोबार
गैंग में शामिल हैं महिलाएं, दो हिरासत में
पटना : प्रधानमंत्री रोजगार योजना के नाम पर लोन दिलाने का झांसा देनेवाला ठगों का गैंग पटना पुलिस के चंगुल में आ गया है. डाकबंगला चौराहे के समीप पारिजात कॉम्प्लेक्स के दूसरी मंजिल पर मौजूद शाही सॉल्यूशन एंड सर्विस के दफ्तर में छापेमारी की गयी. यहां से चार युवक व दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस ने लोन से संबंधित फर्जी दस्तावेज व 40 हजार रुपये भी बरामद किये हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह गैंग ग्रामीण इलाके के बेरोजगार युवकों को सब्जबाग दिखाकर रुपये ऐंठ लेता है. इस गैंग ने बिहार के अन्य जिलों में भी कार्यालय खोल रखा है. दरअसल, ठगों के गैंग के शिकार हुए कुछ युवकों ने एसएसपी मनु महाराज से शिकायत की थी. उनसे लोन के नाम पर ठगी की गयी थी.
फर्जी दस्तावेज बनवाये गये थे और तीन प्रतिशत कमीशन के नाम पर कैश लिये गये थे. इसके बाद उन्हें लोन नहीं मिल पाया और उन्हें कार्यालय का चक्कर कटवाया जा रहा था. खास बात यह है कि जो युवक इस झांसे में आये वह विज्ञापन पढ़कर आये थे.
और हो जाते थे फरार
सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि युवकों की शिकायत पर मामले की छानबीन की गयी. इसमें फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई है. इस पर उक्त कार्यालय में छापेमारी की गयी.
इस दौरान चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि, दो महिला भी हिरासत में ली गयी है. उनसे पूछताछ चल रही है. इसमें एक महिला भोजपुर व दूसरी अरवल की रहनेवाली है.
पूछताछ के दौरान सभी ने स्वीकार किया है कि वह लोन दिलाने के नाम पर पैसा लेते थे. जब ज्यादा लोगों से पैसा ले लेते थे, तो कार्यालय बंद कर फरार हो जाते थे. मोबाइल बंद कर देते थे. इस गैंग ने कुछ अन्य जिलों में भी कार्यालय खोल रखा है. इसकी पुलिस छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement