खगौल : थाना क्षेत्र के बाबूचक कोठियां निवासी सुनील कुमार की पत्नी मंजू देवी को इलाज के बाद एक्सपायरी दवा देने से उसकी हालत और खराब हो गयी. इसको लेकर सुनील कुमार ने आनंदपुरी स्थित महिला विशेषज्ञ डॉ सुषमा के खिलाफ खगौल थाने में मामला दर्ज कराया है. पीड़िता के पति सुनील ने बताया है कि 23 जनवरी को अपनी बीमार पत्नी को डॉ सुषमा से दिखाया था.
इलाज के बाद डाॅक्टर के क्लीनिक से जो दवा खरीदा, वह एक्सपायर था, जिसे खाने के बाद उसे उल्टी और चक्कर आने लगा. इसके बाद उसे दूसरे डाॅक्टर से दिखाया गया, तब जाकर मुश्किल से जान बची. मामला दर्ज होने के बाद खगौल पुलिस ने डॉ सुषमा के क्लीनिक जाकर छानबीन की.
पुलिस की भनक मिलते ही दवाखाना का कंपाउंडर बादल सभी एक्सपायरी दवा लेकर फरार हो गया. वहीं, डॉ सुषमा ने बताया कि दवा दुकान मेरे क्लीनिक में है. रोगी ने कौन सी दवा वहां से ली, मुझे पता नहीं है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया है कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही हैं.