थानेदार अकिल अहमद ने बताया की शनिवार को ही कुख्यात डकैत धनंजय उर्फ कन्हैया को महनार से गिरफ्तार कर पुलिस टीम लायी थी. पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाना था, लेकिन इससे पहले रविवार की अहले सुबह सिपाही उसे हाजत से निकाल कर शौच के लिए ले गया, तभी वह सिपाही की आंखों में धूल झोंक कर हथकड़ी समेत फरार हो गया. उधर पुलिस सूत्रों को कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Advertisement
सिपाही को चकमा दे थाने से डकैत फरार, होगी जांच
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ थाने से रविवार की अहले सुबह हथकड़ी समेत एक कुख्यात डकैत धनंजय उर्फ कन्हैया सिपाही को चकमा देकर नया टोला की तरफ फरार हो गया. एक दिन पूर्व ही उसे गिरफ्तार कर महनार से लाया गया था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. घटना उस समय हुई […]
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ थाने से रविवार की अहले सुबह हथकड़ी समेत एक कुख्यात डकैत धनंजय उर्फ कन्हैया सिपाही को चकमा देकर नया टोला की तरफ फरार हो गया. एक दिन पूर्व ही उसे गिरफ्तार कर महनार से लाया गया था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. घटना उस समय हुई जब अहले सुबह थाने के हाजत से सिपाही अभय कांत झा उक्त डकैत को शौच के लिए हथकड़ी लगा कर बाथरूम ले गया था. इस संबंध में एसएसपी मनु महाराज ने घटना की जांच का आदेश फुलवारीशरीफ एएसपी को दिया है. एसएसपी ने बताया कि सिपाही की लापरवाही की जांच के बाद उसे निलंबित किया जायेगा. फरार डकैत की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम को लगाया गया है.
फुलवारी से लुटेरा गिरफ्तार
फुलवारीशरीफ. पुलिस ने फरार लुटेरे विजय कुमार को इसाेपुर से गिरफ्तार किया गया है. थानेदार अकिल अहमद ने बताया कि दिसंबर, 2015 में लूटपाट की वारदात के मामले में विजय आरोपित है. इस मामले में शाहरुख को पहले ही जेल भेजा जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement