Advertisement
आठ हजार घूस लेते प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गिरफ्तार
बाढ़ : शुक्रवार की दोपहर को बाढ़ कोर्ट एरिया स्थित आवास पटना से पहुंची निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शिक्षक से काम करने के एवज में आठ हजार रुपये घूस लेते बेलछी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वसीयत हुसैन को गिरफ्तार कर लिया. देर शाम निगरानी उसे अपने साथ पटना ले गयी. जानकारी के अनुसार […]
बाढ़ : शुक्रवार की दोपहर को बाढ़ कोर्ट एरिया स्थित आवास पटना से पहुंची निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शिक्षक से काम करने के एवज में आठ हजार रुपये घूस लेते बेलछी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वसीयत हुसैन को गिरफ्तार कर लिया. देर शाम निगरानी उसे अपने साथ पटना ले गयी.
जानकारी के अनुसार निगरानी की टीम दो बोलेरो से कोर्ट एरिया स्थित पदाधिकारी के निजी आवास पर पहुंची थी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मोगलानी के प्रधान शिक्षक अशोक कुमार से बीइओ ने विद्यालय समिति के सचिव को बदलने के लिए 25 हजार रुपये मांगे थे. शिक्षक ने दो किस्तों में पदाधिकारी को इस काम के लिए 17 हजार रुपये का भुगतान कर दिया था, लेकिन काम पूरा नहीं हो सका.
इसके बाद प्रधान शिक्षक ने निगरानी में इसकी शिकायत की़ इसके बाद निगरानी ने जाल बिछाया. शुक्रवार को प्रधान शिक्षक अशोक कुमार से आठ हजार रुपये की अंतिम किस्त लेते निगरानी की अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया. निगरानी की टीम आरोपित पदाधिकारी को पटना ले जाकर पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement