7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमिश्नर ने रोका दानापुर एसडीओ का वेतन

पटना : दानापुर के एसडीओ को स्मारपत्र देने के बावजूद रिपोर्ट नहीं समर्पित करने और आवश्यक कर्रवाई नहीं करने के कारण उनके वेतन पर रोक लगाने का आदेश कमिश्नर आनंद किशोर ने दिया है. कमिश्नर ने शुक्रवार को जनता दरबार में कई मामलों का निबटारा करने के दौरान संयुक्त निबंधन सहयोग समितियां, पटना तथा अनुमंडल […]

पटना : दानापुर के एसडीओ को स्मारपत्र देने के बावजूद रिपोर्ट नहीं समर्पित करने और आवश्यक कर्रवाई नहीं करने के कारण उनके वेतन पर रोक लगाने का आदेश कमिश्नर आनंद किशोर ने दिया है. कमिश्नर ने शुक्रवार को जनता दरबार में कई मामलों का निबटारा करने के दौरान संयुक्त निबंधन सहयोग समितियां, पटना तथा अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर को जन शिकायत के मामले में संवेदनशीलता नहीं बरतने तथा जरूरी रिपोर्ट नहीं देने के कारण स्पष्टीकरण भी पूछा है.
ग्राम तंयसौत, थाना शाहपुर, दानापुर की एक महादलित परिवार से दसिया देवी तथा निराला मांझी अपने परिवार के साथ मुसहरी निवास (सरकारी) पर दबंगों के द्वारा कब्जा करने तथा मारपीट की शिकायत की. दानापुर एसडीओ को फाेन कर कमिश्नर ने कहा कि इस परिवार को आपसे मिलने भेज रहा हूं. इनसे अभी मिल कर इनकी समस्या का समाधान करायें. आवश्यकता पड़ने पर दबंग लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराएं. बहादुरपुर हाउसिंग कॉलनी, पटना निवासी शिवदास पांडेय अपनी जमीन घेराबंदी के संबंध में आयुक्त से मिले. आयुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी को जांच करवा कर आवश्यक कार्रवाई करने तथा प्रतिवेदन भेजने का निदेश दिया. फतुहा के सचिन कुमार फतुहा प्रखंड के अन्तर्गत ग्राम श्रीरामपुर के विद्यालय में शिक्षक उपलब्ध कराने के संबंध में आयुक्त से मिले.
आयुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना को आवश्यक कर्रवाई करने का निदेश दिया. कमिश्नर ने कहा कि जनता दरबार से जुड़े सभी मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मामलों का निष्पादन यथाशीघ्र किया जाये. अगर किसी भी पदाधिकारी द्वारा जन शिकायत से संबंघित मामले में कोताही या लापरवाही बरती जायेगी, तो उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें