7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलती करनेवाले पर होगी कार्रवाई : संजय

पटना : जदयू मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि विधायक सरफराज आलम पर जो आरोप लग रहे हैं, उसकी जांच चल रही है. जदयू भी अपने स्तर पर इस घटना की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि विधायक सरफराज आलम ने गलती की है तो उन पर भी कार्रवाई […]

पटना : जदयू मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि विधायक सरफराज आलम पर जो आरोप लग रहे हैं, उसकी जांच चल रही है. जदयू भी अपने स्तर पर इस घटना की जांच कर रही है.
उन्होंने कहा कि यदि विधायक सरफराज आलम ने गलती की है तो उन पर भी कार्रवाई होगी. यह नीतीश कुमार का राज है जहां अपराधी नहीं बख्शे जाते हैं. उन्होंने पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी से कहा कि इस घटना के रहस्य से भी पर्दा उठेगा जरा इंतजार किजिए. सुशील मोदी को इतना उतावला भी नहीं होना चाहिए , क्योंकि जल्दबाजी के कारण उन्हें कई बार मुंह की खानी पडी है. वे अपने गिरेबां में नहीं देखते हैं.
खुद कानुन तोड़ते हैं व दूसरे पर सवाल उठाते हैं. मधुबनी जिला में आदर्श अचार संहिता लागू है लेकिन वे नगर पर्षद के दफ्तर में प्रेस काॅन्फ्रेस करते हैं. उन्हें किसने इजाजत दे दिया आचार संहिता में वे प्रेस काॅन्फ्रेस करें. सिंह ने चुनाव आयोग से मांग की है कि सुशील मोदी के इस आचार संहिता के उल्लंघन मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करें. हाल में ही वे बिना टिकट पटना के पाटलीपुत्र स्टेशन पर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंच गए. इसके लिए उन्होंने खेद भी नहीं जताया. सुशील मोदी शायद आई-पैड पर गेम खेलते रहते हैं.
उसका उपयोग जानकारी के लिए नहीं करते. अवधेश मंडल की गिरफ्तारी दूसरे दिन हो गई थी, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं थी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अपराधियों को कभी संरक्षण नहीं देती है.
सरकार की कभी यह फितरत नहीं है कि कोई अपराधी कानून के चंगुल से बच जाये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहतर लॉ एंड ऑडर के लिए जाने जाते हैं. अपराधी पाताल में भी छुपे रहेंगे तो उन्हें बिहार पुलिस पकड़ लेगी और सजा दिलायेगी. सुशील मोदी अक्सर बिहार पुलिस का मनोबल तोड़ने का काम करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें