19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर से पांच लाख की मांगी रंगदारी

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्र घाट में रहनेवाली डॉ हेना रानी देवनाथ, पति डॉ राजकिशोर प्रसाद से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. उन्हें फोन पर लगातार धमकियां मिल रही है. पीड़िता ने आलमगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. आलमगंज थाना कांड […]

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्र घाट में रहनेवाली डॉ हेना रानी देवनाथ, पति डॉ राजकिशोर प्रसाद से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. उन्हें फोन पर लगातार धमकियां मिल रही है. पीड़िता ने आलमगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
आलमगंज थाना कांड संख्या 13/16 में दर्ज प्राथमिकी में महिला चिकित्सक ने बताया कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कुछ लोग गाय घाट में स्थित शताब्दी मेटरनिटी सेंटर पर मेडिकल समस्या पर साक्षात्कार लेने आये थे. साक्षात्कार के संदर्भ को लेकर दिसंबर के अंतिम सप्ताह से मेरे फोन पर अनजान लोगों का कॉल आया. जिसमें मुझे व मेरे पति को धमकी दी गयी थी.
नौ जनवरी को भेजा पत्र, मांगा पैसा : 26 दिसंबर को एक आदमी खुद को सांवत सिंह बताया और कहा कि पांच लाख रुपये नहीं दोगी, तो प्रैक्टिस नहीं करने दूंगा. इसी बीच नौ जनवरी को एक पत्र मिला, जिसमें बेऊर मोड़ के पास पांच लाख रुपये पहुंचाने को कहा गया. साथ ही मोबाइल नंबर भी दिया. जिसमें कहा गया कि आने से पहले खबर करना.
इधर बीते 12 जनवरी की रात से अब तक लगातार फोन करके रंगदारी मांगी जा रही है. बीते रात एक औरत ने फोन पर धमकी दी कि कल 11 बजे तक मांग पूरा नहीं होने पर अंजाम खराब होगा. इस घटना के बाद से हमलोग भयभीत है. इस मामले में थानाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है.
बंद मकान का ताला तोड़ छह लाख की चोरी : पटना सिटी. सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के खजूरबन्ना स्थित नशेमन काॅलोनी निवासी मोे अशफाक अहमद ( एससीआरटी में कार्यरत) के बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने लगभग छह लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.
पीड़ित की शिकायत के बाद सोमवार को फिंगर प्रिंट की टीम जांच-पड़ताल को पहुंची. अशफाक ने बताया कि दस जनवरी को भागलपुर में रिश्तेदार के निधन पर परिवार के साथ वहां गया था. रविवार को सूचना मिली की घर का ताला टूटा है. पड़ोस में रहनेवाले परिजनों को देखभाल के लिए चाबी सौंप कर गये थे. उसी से घटना की जानकारी मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें