पटना: लोक सेवा अधिकार के तहत निर्धारित समय सीमा के अंदर जिला परिवहन कार्यालय में कार्य निष्पादन किये जाने को लेकर समीक्षा हुई. परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्यो को निष्पादन करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि आरटीपीएस के तहत अगर कार्यालय की फजीहत हुई, तो कोई बख्शे नहीं जायेंगे. किसी प्रकार की चुक बरदाश्त नहीं होगी.
समीक्षा बैठक में डीटीओ दिनेश कुमार राय, एडीटीओ जयप्रकाश नारायण, मोटर यान निरीक्षक अमिताभ कुमार और संजय कुमार अश्क सहित कार्यालय में कार्यरत निजी संस्था श्री वेन के ऑपरेटर शामिल थे. कार्यालय में प्रत्येक दिन पड़नेवाले आवेदन और कार्य निष्पादन की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया गया है. डीटीओ दिनेश कुमार राय इसकी समीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि लोक सेवा अधिकार नियम का अनुपालन सरकार की प्राथमिकता है.