सिक्योरिटी टाइट, क्वेश्चंस और भी टफफ्लैग : कड़ी सुरक्षा के बीच लिया गया पीयू का बीएड इंट्रेंस एग्जाम – जीएस को छोड़ बाकी क्वेश्चंस ने छुड़ाया पसीना, कुलपति ने स्वयं किया सभी केंद्रों का दौरा- एग्जाम खत्म होने के ठीक पहले मोबाइल पर बात कर रही साइंस कॉलेज से एक छात्रा निष्कासितसंवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के बीएड इंट्रेंस टेस्ट में इस बार क्वेश्चंस काफी कठिन थे. जीएस को छोड़ लगभग सभी प्रश्नों ने छात्रों के पसीने छुड़ा दिये. वहीं, पिछली बार से सबक लेते हुए विवि प्रशासन पूरी तरह तैयार था और इसी कारण किसी सेंटर से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शांतिपूर्वक संपन्न हुई. कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री स्वयं सभी परीक्षा केंद्रों पर गये और हर क्लास में घूम-घूम कर जायजा लिया. सिर्फ साइंस कॉलेज से एक छात्रा को परीक्षा समाप्त होने के ठीक पहले मोबाइल पर बातचीत करने की वजह से निष्कासित कर दिया गया. रैंडम तरीके से थी सीटों की अरेंजमेंट बीएड इंट्रेंस टेस्ट दोपहर दो बजे से था, पर छात्रों को दो घंटे पूर्व रिपोर्ट करने को कहा गया था. हालांकि पहले आने पर छात्रों को काफी देर तक बाहर ही इंतजार करना पड़ा. पटना वीमेंस काॅलेज व बीएन कॉलेज के बाहर सड़क किनारे ही छात्र इंतजार करते दिखे. सीटों की अरेंजमेंट रैंडम तरीके से थी, इसलिए थोड़ी देरी हुई. मोबाइल अंदर ले जाने की इजाजत छात्रों को नहीं थी. सुरक्षा व्यवस्था सख्त थी और काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. परीक्षा से करीब आधे घंटे पहले से हॉल में छात्रों की इंट्री शुरू हुई. परीक्षा समय से शुरू हुई और ठीक चार बजे समाप्त हो गई. एग्जाम बाद छात्रों ने बताया कि परीक्षा ठीक ठाक थी और कोई प्रॉब्लम नहीं हुई. क्वेश्चंस पिछली बार के मुकाबले काफी कठिन थे. जीएस से 10 अंक, रीजनिंग से 20 अंक, एजुकेशनल अवेयरनेस से 25 अंक, इंवायरन्मेंट एंड टीचिंग लर्निंग इन स्कूल से 25 अंक और संबंधित विषय से 20 अंक के प्रश्न पूछे गये थे. प्रश्न पत्र कुल चार सेटों में पूछे गये थे. छात्रों को ओएमआर शीट पर उत्तर देना था, जिसमें कार्बन कॉपी भी लगी थी, जो छात्रों को दे दिया गया. इससे छात्र घर जाकर अपना अांसर मिला पाएंगे. एग्जामिनीज के एक्सपीरियेंसएग्जाम देने में कोई परेशानी नहीं हुई. क्वेश्चंस थोड़े कठिन थे, क्योंकि पिछली बार इससे आसान सवाल पूछे गये थे. राजेंद्र सिंहइस बार के प्रश्न थोड़े कठिन थे, फिर भी एग्जाम में कोई दिक्कत नहीं हुई. कांप्रीहेंसिव प्रश्न इजी थे. सौरभ कुमार मैथ्स व रीजनिंग थोड़ा टफ था, बाकी प्रश्न अच्छे थे. परीक्षा में मुझे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. चंद्रभूषण कुमार एग्जाम सेंटर पर सख्त व्यवस्था थी. हालांकि बहुत पहले बुला लिया गया था, जिसकी कोई जरूरत नहीं थी. प्रवीण कुमारपरीक्षा ठीकठाक रही. इस बार तो कड़ाई से परीक्षा हुई. एक-दो सवाल को छोड़कर प्रश्न पत्र भी ठीक ही था.मनीष कुमार जेनरल इंग्लिश पहले से इजी था, लेकिन बाकी प्रश्न टफ थे. इस बार काफी कड़ी प्रतिस्पर्द्धा रहेगी. सिर्फ कलम लेकर अंदर जाना था. पुष्प राज परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी, जिसमें सबका सहयोग रहा. छात्रों का को-ऑपरेशन भी काफी अच्छा था. जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. प्रो आरके मंडल, परीक्षा नियंत्रक, पीयू
BREAKING NEWS
सक्यिोरिटी टाइट, क्वेश्चंस और भी टफ
सिक्योरिटी टाइट, क्वेश्चंस और भी टफफ्लैग : कड़ी सुरक्षा के बीच लिया गया पीयू का बीएड इंट्रेंस एग्जाम – जीएस को छोड़ बाकी क्वेश्चंस ने छुड़ाया पसीना, कुलपति ने स्वयं किया सभी केंद्रों का दौरा- एग्जाम खत्म होने के ठीक पहले मोबाइल पर बात कर रही साइंस कॉलेज से एक छात्रा निष्कासितसंवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement