Advertisement
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में शिक्षकों की बेहद अहम भूमिका : शिक्षा मंत्री
पटना : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से प्रदेश भर के शिक्षकों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण सेमिनार का समापन बुधवार को शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता लाने में शिक्षकों की अहम भूमिका है. इसके लिए सभी शिक्षक समुदायों को मिलकर काम करने की जरूरत है. संघ […]
पटना : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से प्रदेश भर के शिक्षकों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण सेमिनार का समापन बुधवार को शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने किया.
उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता लाने में शिक्षकों की अहम भूमिका है. इसके लिए सभी शिक्षक समुदायों को मिलकर काम करने की जरूरत है. संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ने बताया कि बिहार पहला ऐसा प्रदेश हैं, जहां शिक्षक बगैर वेतन लिए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं. महासचिव महेंद्र प्रसाद शाही ने बताया कि व्यावसायिक दक्षता ट्रेनिंग के तहत शिक्षकों को अब नयी शिक्षण पद्धति के बारे में बताया जा रहा है. पहले चरण में कुल 60 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गयी है. उन्हें मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया गया है. ये ट्रेनर अब अपने-अपने ब्लॉक में शिक्षकों को ट्रेंनिंग देंगे.
पूरे बिहार भर के 73 हजार विद्यालयों में चार लाख 15 हजार शिक्षकों को इससे जोड़ा जाना है, ताकि बच्चे क्वालिटी एजुकेशन से जुड़ सकें. पटना जिला में विद्यालयों की संख्या 3339 है और शिक्षकों की संख्या 16 हजार है. इसमें शिक्षकों को स्टडी सर्किल प्रोग्राम, महिला नेटवर्क प्रोग्राम, बाल श्रम उन्मूलन और व्यावसायिक शिक्षा की ट्रेनिंग दी जानी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement