17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुपर्व से पूर्व योजनाएं होंगी पूरी : डीएम

पटना सिटी : गंगा पथ वे निर्माण कार्य में लगी कंपनी को पटना सिटी में भी निर्माण कार्य आरंभ करने का आदेश बुधवार को जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने दिया, ताकि शताब्दी गुरुपर्व में पटना घाट व कंगन घाट गुरुद्वारा के पास सड़क को जोड़ा जा सके. जिलाधिकारी बुधवार को शताब्दी गुरुपर्व को लेकर होने वाले […]

पटना सिटी : गंगा पथ वे निर्माण कार्य में लगी कंपनी को पटना सिटी में भी निर्माण कार्य आरंभ करने का आदेश बुधवार को जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने दिया, ताकि शताब्दी गुरुपर्व में पटना घाट व कंगन घाट गुरुद्वारा के पास सड़क को जोड़ा जा सके. जिलाधिकारी बुधवार को शताब्दी गुरुपर्व को लेकर होने वाले कार्य का जायजा लेने आये थे.
जिलाधिकारी के साथ एसडीओ योगेंद्र सिंह व विभाग के अधिकारी थे. लाधिकारी ने कहा कि शताब्दी गुरुपर्व से पहले विकास योजनाओं को मूर्त रूप दे दिया जायेगा.निरीक्षण के लिए सबसे पहले खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ पहुंचे जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग द्वारा बनाये जा रहे महिला व पुरुष अतिथिगृह के निर्माण काय में तेजी लाने का आदेश दिया.
साथ ही गंगा पथ वे के निर्माण में आ रही जमीन के मामले में भी खानकाह के सज्जादननशीन सैयद शाह शमीमउद्दीन मुनएमी से विचार-विमर्श किया. इसके बाद कंगन घाट गुरुद्वारा पहुंचे, जहां पर प्रबंधक कमेटी द्वारा कराये जा रहे विकास कार्य को देखा, साथ ही गंगा पथ वे के निर्माण आरंभ करने का आदेश दिया. जिलाधिकारी ने इस दौरान प्रबंधक कमेटी के पदधारकों के साथ 349 वें गुरुपर्व के लिए की गयी प्रशासनिक तैयारी के संबंध में विचार-विमर्श किया.
यहां से जिलाधिकारी पटना घाट स्टेशन पहुंचे, जहां पर रेलवे द्वारा कराये जा रहे कार्य को देखा, यहां से गुरु के बाग गुरुद्वारा पहुंचे, वहां निरीक्षण के दरम्यान प्रस्तावित सड़क व नाला निर्माण कार्य में गति लाने का आदेश पथ निर्माण विभाग को दिया. फिर शताब्दी गुरुपर्व के लिए बाइपास थाना के समीप चयनित की गयी पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माणाधीन चौकशिकारपुर उपरि सेतु का निर्माण कार्य में गति लाने का आदेश दिया.निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि शताब्दी गुरुपर्व से पहले विकास योजनाओं को मूर्त रूप दे दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें