Advertisement
तीन साल से बिछड़े बच्चे को परिवार की है तलाश
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ से भटक कर दस साल का बच्चा मनीष द्विवेदी तीन साल पूर्व गुजरात चला गया़ गुजरात के बड़ौदा स्थित बाल सुधार गृह में रह रहे बच्चे की तसवीर नाम -पता के साथ फुलवारीशरीफ के थानेदार अकिल अहमद को वाट्स एप से देते हुए बच्चे के परिवार को खोजने की गुहार लगायी गयी […]
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ से भटक कर दस साल का बच्चा मनीष द्विवेदी तीन साल पूर्व गुजरात चला गया़ गुजरात के बड़ौदा स्थित बाल सुधार गृह में रह रहे बच्चे की तसवीर नाम -पता के साथ फुलवारीशरीफ के थानेदार अकिल अहमद को वाट्स एप से देते हुए बच्चे के परिवार को खोजने की गुहार लगायी गयी है.
थानेदार अकिल अहमद ने बच्चे से बात कर जानकारी हासिल की, तो बच्चे ने बताया कि वह फुलवारीशरीफ थाना के बगल में चुनौती कुआं के पास भोलेनाथ के मंदिर के बगल में परिवार के साथ रहता था़ उसके घर के बगल में एक सरकारी स्कूल भी है.
तीन साल पहले वह भटक कर ट्रेन से गुजरात पहुंच गया़ मनीष अपने पिता का नाम लोकेश द्विवेदी, दादा का नाम भानु प्रताप , मां का नाम बबिता देवी व बहन का नाम काजल बता रहा है़ वाट्स एप से बच्चे के बारे में जानकारी मिलते ही फुलवारीशरीफ थाना पुलिस हरकत में आ गयी है. थानेदार अकिल अहमद ने बच्चे के बारे में किसी तरह की जानकारी मिलने पर 9431822155,0612- 2556346 स्थानीय थाना को सूचना देने का आग्रह किया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement