7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल में दामाद को मार डाला

वारदात . शव को राजगीर स्थित अस्पताल के समीप पानी भरे गड्ढे में फेंका फतुहा : दनियावां के शाहजहांपुर गांव से राजगीर स्थित ससुराल में युवक की हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने हत्या के बाद शव को राजगीर स्थित अस्पताल के समीप पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया, जिसे लावारिस समझ कर पुलिस ने […]

वारदात . शव को राजगीर स्थित अस्पताल के समीप पानी भरे गड्ढे में फेंका
फतुहा : दनियावां के शाहजहांपुर गांव से राजगीर स्थित ससुराल में युवक की हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने हत्या के बाद शव को राजगीर स्थित अस्पताल के समीप पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया, जिसे लावारिस समझ कर पुलिस ने बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शव पर कई जगह चोट के निशान थे, जिससे प्रतीत होता है कि मृतक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है. मृतक के पिता रामपुजन भगत ने बताया कि छह जनवरी को उनका 20 वर्षीय पुत्र पंकज दनियावां बाजार यह कह कर गया कि सब्जी लेकर आता हूं.
दनियावां से वापसी के क्रम में शाहजहांपुर थाने के समीप से उसका अपहरण चचेरे ससुर महेश माली द्वारा कर लिया गया. देर रात हो जाने के बाद भी पंकज के घर नहीं आने के बाद परिजन अनहोनी को लेकर सशंकित हो गये. दूसरे दिन पंकज के मोबाइल से उसके पिता रामपुजन भगत के मोबाइल पर फोन आया,जिसमें कहा गया कि पंकज मेरे कब्जे में है.
आठ जनवरी की सुबह फिर चचेरे ससुर महेश माली ने फोन कर पंकज को अपने कब्जे मे रखने की बात बतायी. उसी दिन पंकज के ससुराल से आये चार व्यक्तियों ने उसकी पत्नी प्रीति को यह कह कर राजगीर ले गये कि तुम्हें पति ने बुलाया है. पिता रामपुजन भगत ने 11 तारीख को वरीय आरक्षी अधीक्षक व स्थानीय थाना को सभी घटनाओं से अवगत कराया. पुलिस ने सनहा दर्ज कर पता लगाने का प्रयास किया.
राजगीर पुलिस ने मृतक के पिता को सूचना देकर बुलाया और घटना की जानकारी दी. परिजनों ने हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच चार जनवरी को हुई मारपीट की घटना को बताया है. घटना के बाद मृतक की पत्नी प्रीति ने अपने चाचा महेश को घटना की सूचना देकर बुलाया था. हत्या का आरोप चचेरे ससुर महेश माली पर लगाया है. शाहजहांपुर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर वरीय पदाधिकारी के आदेश पर आगे की कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें