पटना सिटी: अतिक्रमण की वजह से सिकुड़ चुकेअशोक राजपथ व सुदर्शन पथ में अब जाम नहीं लगेगा,, क्योंकि व्यापारिक मंडियोंवाले क्षेत्र में सड़क पर दुकानदारी करने के साथ वाहनों को खड़ा कर लोडिंग व अनलोडिंग का काम अब नहीं होगा, इसके लिए 30 पुलिसकर्मियों को लगाया जायेगा, जो ऐसा करनेवालों से जुर्माना वसूलेंगे. मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी त्याग राजन एसएम की अध्यक्षता में थानाध्यक्षों, परिवहन व यातायात विभाग के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित थानाध्यक्षों ने अपने थाना क्षेत्र में स्थित जाम जोन के संबंध में जानकारी दी.
बैठक में लिये गये निर्णय से अवगत कराते हुए एसडीओ ने बताया कि मुख्य मार्ग पर चलनेवाले ऑटो कहां पर रुकेंगे, यह रिपोर्ट बुधवार तक थानाध्यक्षों को देनी है. साथ ही सड़क पर बालू, गिट्टी, मिट्टी व भवन निर्माण सामग्री गिरानेवालों के खिलाफ धारा 137 के तहत कार्रवाई का आदेश थानाध्यक्षों को दिया गया है.
जिला से आये 30 पुलिस बल को सड़क जाम से निबटने के लिए सड़कों पर खड़े रिक्शा, ठेला, ऑटो व बाइक समेत अन्य वाहनों से जुर्माना वसूलने और जाम छुड़ाने के काम में लगाया जायेगा. ऐसे दुकानदारों पर भी कार्रवाई होगी जो नाला के बाहर सड़क पर ओटा बना दुकानदारी करते हैं. बैठक में डीएसपी राजेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता कुमार अनिल सिन्हा, चौक थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार, खाजेकलां के थानाध्यक्ष प्रेम सागर, जोगिंदर कुमार सिंह व परिवहन विभाग के चंद्रमोहन प्रसाद के साथ अन्य थानाध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि शामिल हुए. व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए 13 को बैठक बुलायी गयी है.