रंगा-रंग कार्यक्रमों के बीच मना युवा दिवससंवाददाता, पटना प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ की ओर से स्वामी विवेकानंद की 153वीं जयंती पर मंगलवार को युवा दिवस मनाया गया. कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने की. कार्यक्रम में मौजूद लोगों को आज के युवा कह कर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है. युवा जो अपनी सोच से समाज को नयी दिशा दे सकते हैं. ऐसे में आज का दिन सभी युवाओं काे नमन है, ताकि वे अपनी सोच का सही इस्तेमाल कर देश को नयी दिशा दे सकें.रंगा-रंग कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति इसके बाद बच्चाें ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी. पारंपरिक परिधानों में सजी -धजी छात्राओं ने लोक गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी. छोटे-छोटे बच्चों ने धरती सुनहरी अंबर नीला ऐसा देश है मेरा गीत पर नृत्य पेश किया. किसी ने कविताओं के जरिये, किसी ने अपने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया. प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के समन्वयक मनीष कुमार ने बताया कि संगठन की ओर से गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है. पूरे बिहार भर में 100 से अधिक ज्ञानशाला संचालित किये जा रहे हैं. इनमें पढ़ाने वाले शिक्षक सभी युवा हैं, जो कॉलेजों में पढ़ाई आैर प्रतियोगिता परिक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. मौके पर फुलवारी विधायक श्याम रजक और दीघा विधायक संजीव चौरसिया मौजूद रहें.
रंगा-रंग कार्यक्रमों के बीच मना युवा दिवस
रंगा-रंग कार्यक्रमों के बीच मना युवा दिवससंवाददाता, पटना प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ की ओर से स्वामी विवेकानंद की 153वीं जयंती पर मंगलवार को युवा दिवस मनाया गया. कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने की. कार्यक्रम में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement