मकर संक्रांति के दिन सेना के कार्यकर्ता व पदाधिकारी पटना आयेंगे और नीतीश कुमार से मिल कर छह मार्च को वाराणसी आने का विधिवत न्योता देंगे. शुक्रवार को वाराणसी में तैयारी समिति की पहली बैठक हुई. इसमें पटेल नवनिर्माण सेना ने अपने नेता और जेल में बंद पाटीदार आंदोलन के अगुआ हार्दिक पटेल की रिहाई के लिए चल रहे आंदोलन को समर्थन देने के लिए नीतीश कुमार काे धन्यवाद दिया. इस बैठक में जदयू की ओर से प्रधान महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी और सांसद आरसीपीसिंह भी शामिल हुए. दोनों नेताओं ने अपने संबोधन में हार्दिक पटेल की रिहाई के लिए चल रहे आंदोलन को सहयोग करने की बात कही. साथ ही अगले साल यूपी विधानसभा के होने वाले चुनाव में भाजपा के खिलाफ एक ताकतवर मोरचा खड़ा करने की दिशा में जदयू नेताओं ने राजनीतिक संभावना भी तलाशी.
सांसद केसी त्यागी ने बैठक के बाद बताया कि वहां दो से ढाई हजार लोग जुटे थे. सबने भाजपा के खिलाफ नीतीश कुमार के अगुवाई में लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया. त्यागी ने कहा कि यूपी के चुनाव को जदयू ने गंभीरता से लिया है. वाराणसी से इसकी शुरुआत होगी. त्यागी और आरसीपी सिंह वाराणसी की बैठक की विस्तृत रिपोर्ट नीतीश कुमार को सौंपेंगे.