10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद के फर्जी लेटर पैड पर की शिकायत

पटना: जदयू सांसद डॉ रंजन यादव के फर्जी लेटर पैड पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव को शिकायती पत्र लिखने का मामला उजागर हुआ है. यह पत्र 15.03.13 को लिखा गया था. सांसद ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पत्र लिखनेवाले ने बिहार प्रदेश […]

पटना: जदयू सांसद डॉ रंजन यादव के फर्जी लेटर पैड पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव को शिकायती पत्र लिखने का मामला उजागर हुआ है.

यह पत्र 15.03.13 को लिखा गया था. सांसद ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पत्र लिखनेवाले ने बिहार प्रदेश जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ के पदाधिकारी व जनवितरण प्रणाली के दुकानदार दिनेश सिंह के खिलाफ कालाबाजारी की शिकायत की है. सचिव से दिनेश की दुकान की जांच कर कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है.

दिनेश सिंह को जब इस पत्र की जानकारी मिली, तो उनके होश उड़ गये. उन्होंने उसकी छाया प्रति हासिल की और सांसद रंजन यादव से संपर्क साधा. श्री यादव भी उस पत्र को देख आश्चर्यचकित रह गये. उन्होंने कदमकुआं थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने कदमकुआं थाने की पुलिस को बताया है कि बिहार प्रदेश जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ के प्रदेश महामंत्री दिनेश सिंह से एक लेटर पैड मिला, जिस पर सिंह के खिलाफ शिकायत लिखी हुई है. सांसद ने कहा कि यह लेटर पैड मेरा नहीं है.

उस पर किया गया हस्ताक्षर भी गलत है. उनकी जानकारी के आधार पर कदमकुआं थाने में आइपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 469, 470 एवं 471 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सिटी डीएसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें