27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र ने किया धोखा : संजय

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार ने बिहार के किसानों के साथ धोखघड़ी किया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने अपनी तरफ से पहल करते हुए वर्ष 2015-16 के लिए धान ख़रीद की अधिसूचना जारी कर दी है. इस बार 31 मार्च 2016 […]

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार ने बिहार के किसानों के साथ धोखघड़ी किया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने अपनी तरफ से पहल करते हुए वर्ष 2015-16 के लिए धान ख़रीद की अधिसूचना जारी कर दी है.
इस बार 31 मार्च 2016 तक 30 लाख टन धान ख़रीद का लक्ष्य रखा गया है. इस साल किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी वृद्धि की गयी है. इस साल 1410 से 1450 रु पये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से धान की ख़रीद की जा रही है. एक किसान से अधिकतम 100 क्विंटल धान की ख़रीद होगी . उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता बताएं कि सरकार यदि नियम से काम कर रही है तो इसमें गलती किसकी है. राज्य सरकार की नियत बिलकुल साफ है और साफ नियत से काम किया जा रहा है .
श्री सिंह ने कहा कि भाजपा नेता दिमाग पर जोर डालें तो उनको याद आयेगा कि लोक सभा चुनाव के पूर्व बिहार के किसानों का वोट बटोरने के लिए भाजपा ने न जाने कितने वादे किये थे. नरेंद्र मोदी हज़ारीबाग़ की सभा में किसानों को फसल के लागत से डेढ़ गुणा ज्यादा समर्थन मूल्य देने का वादा किया. लेकिन, बढाया मात्र 50 रुपये.
श्री सिंह ने कहा कि जब बिहार सरकार के तरफ से ये कहा गया कि बिहार सुखाग्रस्त है तो केंद्रीय टीम इसकी जांच करने क्यों नहीं आयी. सुखा होने के बावजुद केंद्र सरकार के तरफ किसी को भी इसका जायजा लेने बिहार नही भेजा गया. जब भी केंद्रीय कृषि मंत्री से सुखा पर सवाल पूछा जाता तो वो बचने की कोशिश करते. यह बिहार के साथ धोखा किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें