हाजीपुर : वैशाली पुलिस ने रिलायंस इंजीनियर अंकित झा हत्याकांड में उसके दो पार्टनरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस हत्याकांड को पैसे के विवाद से जोड़ कर देख रही है. इंजीनियर हत्याकांड में गिरफ्तार किये गये प्रभात कुमार और रामजी पटेल मृतक अंकित के मकान में किरायेदार के रूप में रह रहे थे.
रविवार को वैशाली एसपी राकेश कुमार ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी. बताया कि मृत इंजीनियर अंकित और प्रभात 2006 से ही एक-दूसरे को जानते थे तथा इनका मुजफ्फरपुर व कई जगहों पर एक साथ काम भी चलता था. वहीं इस मामले में गिरफ्तार एक अन्य व्यक्ति रामजी पटेल भी इन लोगों का पार्टनर था.
पुलिस को यह सफलता मृतक और उसके पार्टनर के मोबाइल सीडीआर खंगालने के बाद मिली.एसपी ने बताया कि बीते 27 दिसंबर को बरांटी ओपी के काशीपुर चकबीबी गांव में अंकित झा का शव मिला था. अंकित का पार्टनर रांची के सदर थाना क्षेत्र के गणपति अपार्टमेंट बूटी मोड़ निवासी प्रभात कुमार रांची से बिजनेस के हिसाब-किताब के सिलसिले में मुजफ्फरपुर आया था. उसी दिन गोपालगंज से अंकित भी मुजफ्फरपुर आया था. अंकित अपने घर से यह कह कर निकला था कि वह पटना मीटिंग में जा रहा है. अगले दिन सुबह में उसकी लाश मिली थी.
मैसेज से खुला राज
हत्या के अगले दिन प्रभात अपने सामान के साथ मुजफ्फरपुर से फरार हो गया, जबकि रामजी पटेल भी हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित रामपुर नौसहन आ गया था. इसके बाद दोनों के बीच 17 बार बातचीत हुई. दोनों ने मैसेज बॉक्स से सारे मैसेज भी डिलीट कर दिये थी. सिर्फ व्हाट्सएप पर मिले मैसेज के आधार पर पुलिस ने जांच की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.