पटना : हैलो सर, हम आशियाना से बोल रहे हैं. यहां पड़ोस में लोग बहुत तेज आवाज में भोंपू बजा रहे है. कहने के बावजूद बुरा हाल है. अब आप ही कुछ करें. रात दस से लेकर सुबह छह बजे तक बैंड बाजा के साथ लाउडस्पीकर बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगने की सूचना जारी होने के बाद डायल 100 कंट्रोल रूम को शिकायतें मिलनी शुरू हो गयी है. पहले दिन कंट्रोल रूम में 12 शिकायतें दर्ज की गयी. कंट्रोल रूम इंचार्ज ने बताया कि अभी खरमास का दौर चल रहा है.
इस कारण शिकायतें कम मिल रही है. यह नियम तो पहले से ही लागू है. लेकिन, जिलाधिकारी के सख्त निर्देश के बाद हर शिकायत के बाद हम वहां पर पुलिस टीम को भेज रहे हैं.
शिकायतों के बाद वहां पर पुलिस गयी, तो लाउडस्पीकर बजानेवाले लोग गायब हो गये. मुख्य सचिव के आदेश के मद्देनजर प्रशासन ने शनिवार से ही इस नियम को कड़ाई से लागू करने का फैसला किया है. जारी की गयी सूचना के अनुसार यदि कोई भी रात दस से सुबह छह बजे के बीच बैंड बाजा बजाते पकड़ा गया, तो फिर उसका सिस्टम पुलिस जब्त कर लेगी और उस पर कार्रवाई भी होगी. प्रशासन की ओर से सभी डीजे वाले को लाइसेंस जारी किया जायेगा.