Advertisement
तोड़फोड़ मामले में जांच में पहुंचे एसीएमओ
मनेर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनेर के परिसर में हुआ हंगामा व तोड़-फोड़ मामले की जांच करने शनिवार को एसीएमओ राजेंद्र प्रसाद सिंह व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी विनायक पहुंचे. इस दौरान अस्पताल परिसर में बैठक कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान हंगामे के दौरान टूटे हुए सामानों को देखा. वहीं, चिकित्सा प्रभारी […]
मनेर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनेर के परिसर में हुआ हंगामा व तोड़-फोड़ मामले की जांच करने शनिवार को एसीएमओ राजेंद्र प्रसाद सिंह व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी विनायक पहुंचे.
इस दौरान अस्पताल परिसर में बैठक कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान हंगामे के दौरान टूटे हुए सामानों को देखा. वहीं, चिकित्सा प्रभारी ने इन लोगों के सामने अस्पताल को यहां से शिफ्ट करने व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाये. इस सबंध में पूछे जाने पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति कोकानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. सार्वजनिक संपत्ति की तोड़-फोड़ की गयी है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी.
डॉक्टरों के सुरक्षा व अस्पताल शिफ्ट करने के मामले को उच्च पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. अविलंब इस मसले का हल किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement