पूरा गांधी मैदान ठुमकदा (न्यू)- प्रशासन के तोहफे से हुआ नव वर्ष का स्वागत- शानदार प्रस्तुति में दिल खोल कर लोगों ने किया एंज्वॉयलाइफ रिपोर्टर.पटनानये साल के पहले दिन को लोगों को खूब एंज्वॉय किया. पहला दिन सैर सपाटा और मस्ती के नाम रहा. नये साल का इस्तकबाल करने के लिए लोगों ने तरह-तरह के आयोजनों का जमकर आनंद उठाया. प्रशासन की तरफ से पहली बार पटना के गांधी मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका आनंद उठाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. प्रशासन की श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति के आयोजन में कई तरह की प्रस्तुतियां देखने को मिली. इस मौके पर आयुक्त आनंद किशोर, डीएम संजय कुमार अग्रवाल समेत वरीय प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे. आयोजन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. मंच का संचालन चंदन मिश्रा ने शानदार तरीके से किया. सुनील शेखर ने किया आगाजशोले के थीम म्यूजिक के साथ शुरू हुए इस आयोजन में सबसे पहले अपने स्वर के जादू से सुनील शेखर ने रंग भरा. सुनील ने मंच पर आने के साथ अपनी पहली प्रस्तुति मुहब्बत बरसा देना तुम को जैसे गाया लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया. इस गाने के खत्म होने के बाद सुनील ने जैसे ही सुनो न संगमरमर को स्वर दिया लोग खुशी से झूम गये. सुनील ने इन गानों के अलावा इक हसीना थी, दिल लेना खेल है दिलदार का जैसे गानों को गाया. अगली प्रस्तुति हिप हॉप डेयर्स ग्रुप के नाम रही. इस ग्रुप ने मंच पर आने के साथ ही डांस और एक्शन का एकसाथ तड़का लगाया. इसके बाद इस ग्रुप ने देश रंगीला रंगीला पर धमाकेदार प्रदर्शन किया. ग्रुप ने प्रेम रतन धन पायो गाने पर भी शानदार प्रदर्शन किया. आयोजन की अगली प्रस्तुति हास्य कलाकार सत्येंद्र दूरदर्शी के नाम रहा. इसमें उन्होंने अपने चुटीले और हास्य व्यंग्य वाले संवादों से लोगों की खूब तालियां बटोरी. खास कर उनके लफुआ वाले संवाद, पत्नी-पति के बीच मोबाइल पर बातचीत और न्यू इयर ग्रिटिंग्स को खूब सराहना मिली. अपनी दूसरी प्रस्तुति देते हुए हीप हॉप ग्रुप ने डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दो, आज रात का सीन बना ले, ये रात, तू ही तो मुझको बता दे को धमाकेदार तरीके से प्रस्तुत किया.केशव ने लगायी गानों की झड़ीछोटे पर्दे से अपनी पहचान बना चुके केशव त्यौहार ने मंच पर आने के साथ ही गानों की जैसे झड़ी लगा दी. केशव ने एक के बाद एक कई गानों जैसे दिल दिल है, प्यार जिंदगी है, मेरे सपनों की रानी, व्हेयर इज पार्टी टूनाइट, ऐ मेरे दिल के चैन, गुलाबी आंखें जो तेरी देखी, ओम शांति ओम को गाकर पूरे माहौल को मस्त कर दिया. थोड़ी देर के बाद अपनी दूसरी पारी का आगाज करते हुए केशव ने गिटार को संभाला और तैनू में लभ करदा, पापा कहते हैं, तुम मिले जैसे गानों को स्वर दिया. इसके बाद देशी बिट्स में गानों को स्वर देते हुए केशव ने बांवरे-बांवरे, मैं जट यमला पगला दिवाना, तूझे लागे ना नजरिया, ना ना ना ना रे, पार्टी तो बनती है, नैन लड़ जइहें, सटरडे, सटरडे को एक के बाद एक लगातार प्रस्तुत किया. जिससे वहां उपस्थित लोगों को हुजूम थिरके बिना नहीं रह सका.डांस ग्रुप ने भी किया धमालआयोजन के बीच में पृथ्वी डांस ग्रुप ने अपना आगाज करते हुए टीवी पर ब्रेकिंग न्यूज मेरा घाघरा को जैसे ही गाया पूरा माहौल झूमने लगा. जो लोग झूमने में कोताही कर रहे थे उनके भी पैर इस ग्रुप की अगली प्रस्तुति बलम पिचकारी और लूंगी डांस पर खुद ब खुद थिरकने लगे. कोलकाता की आयी डांसर रियंका ने टुकर-टुकर दे गया पर खूब धमाल मचाया. आयोजन के बीच में बच्चों ने भी धूम मचाते हुए सेल्फी ले ले रे पर धमाल किया. इसमें उनका साथ मंच संचालक चंदन मिश्रा ने दिया. आयोजन में छोटे बच्चे हर्षित की प्रस्तुति स्कूल चले हम को खूब तालियां मिली. आयोजन में एक अनोखा नजारा तब देखने को मिला जब कुछ पुरूष और महिला पुलिस कर्मियों ने पांडे जी बजावे सीटी पर डांस किया.कई तरह की थी व्यवस्थाइस आयोजन में लोगों ने खाने-पीने के स्टॉल का भी खूब आनंद उठाया. इस मौके पर कई तरह के झूले भी लगाये गये थे साथ ही एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी थी.लोगों ने कहा बेहतर है ये आयोजन- फैमिली के साथ इसे देखने के लिए आया हूं. बहुत इंज्वाय किया. साल के पहले दिन ऐसा आयोजन होगा तो सभी लोग इसका आनंद उठा सकेंगे.- रोहित, मखनियां कुंआडांस ग्रुप की मस्ती और गाने विशेष रूप से पसंद आये. एक साथ कई तरह के कार्यक्रम को देखने को मिला. नये साल का पहला दिन बहुत शानदार रहा.- सोनाली, सब्जी बागऐसा आयोजन यहां पहली बार हुआ है. इतने शानदार आयोजन से नये साल का स्वागत हुआ. इसे देखने में मजा आ गया. हमेशा ऐसा हो तो मजा आ जायेगा.- सोनी गुप्ता, सब्जी बाग
BREAKING NEWS
पूरा गांधी मैदान ठुमकदा (न्यू)
पूरा गांधी मैदान ठुमकदा (न्यू)- प्रशासन के तोहफे से हुआ नव वर्ष का स्वागत- शानदार प्रस्तुति में दिल खोल कर लोगों ने किया एंज्वॉयलाइफ रिपोर्टर.पटनानये साल के पहले दिन को लोगों को खूब एंज्वॉय किया. पहला दिन सैर सपाटा और मस्ती के नाम रहा. नये साल का इस्तकबाल करने के लिए लोगों ने तरह-तरह के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement