7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें एक

पटना सिटी की खबरें एक शक्तिपीठ मंदिर में विशेष शृंगार,आज जुटेंगे भक्त पटना सिटी. शक्तिपीठ मंदिर में नये साल के पहले दिन भक्तों की भीड़ जुटेगी. शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी के महंत विजय शंकर गिरि ने बताया कि साल के पहले दिन शुक्रवार की सुबह ब्रह्म मुहूर्त में भगवती के विशेष शृंगार व मंगल आरती के […]

पटना सिटी की खबरें एक शक्तिपीठ मंदिर में विशेष शृंगार,आज जुटेंगे भक्त पटना सिटी. शक्तिपीठ मंदिर में नये साल के पहले दिन भक्तों की भीड़ जुटेगी. शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी के महंत विजय शंकर गिरि ने बताया कि साल के पहले दिन शुक्रवार की सुबह ब्रह्म मुहूर्त में भगवती के विशेष शृंगार व मंगल आरती के बाद भक्तों के लिए पट खुल जायेगा. इधर, गुरुवार को भी साल की विदाई पर भगवती का विशेष शृंगार हुआ. इसी तरह अगमकुआं शीतला माता मंदिर में पुजारी जयप्रकाश व सुनील की देख-रेख में विशेष अनुष्ठान शुक्रवार को होगा. वहीं, छोटी पटन देवी, काली स्थान दीरा पर, सर्व मंगला देवी मंदिर गुलजारबाग व बेगमपुर स्थित प्राचीन जल्ला हनुमान मंदिर के साथ तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब, गुरु के बाग गुरुद्वारा और बड़ी संगत गुरुद्वारा गायघाट समेत अन्य जगहों पर लोगों की भीड़ मत्था टेकने व दर्शन- पूजन को उमड़ेगी. प्रतिनियुक्त हुए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पटना सिटी. नव वर्ष पर जुटनेवाली भीड़ को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये हैं. एसडीओ योगेंद्र सिन्हा ने बताया कि कुम्हरार पार्क में भूमि उपसमाहर्ता ललित भूषण रंजन को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. उमेश कुमार सिंह गायघाट गांधी सेतु से भद्र घाट के बीच नाव से गश्ती करेंगे. इसके अलावा मंगल तालाब पर पुलिस व महिला आरक्षी को प्रतिनियुक्त किया गया है. बताते चलें कि नये साल का स्वागत करनेवालों की भीड़ कुम्हरार उत्खन्न स्थल पार्क, मंगल तालाब पार्क, बेगमपुर स्थित जगदेव पार्क, नुरानी बाग पार्क, चिल्ड्रेन पार्क मोगलपुरा, नवशक्ति निकेतन पार्क हमाम, महात्मा गांधी सेतु के किनारे या फिर गंगा तट पर लोगों की भीड़ जुटेगी. अलविदा 2015 का आयोजन पटना सिटी. मारवाड़ी युवा मंच की पटना सिटी शाखा द्वारा गुरुवार को अलविदा 2015 का आयोजन किया गया. भामा शाह ट्रस्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष संजीव देवड़ा ने की़ उद्घाटन विजय गुप्ता ने किया. मौके पर अशोक बुबना, प्रदीप बागला व राकेश ड्रोलिया भी उपस्थित थे. आयोजन में राजकुमार गोयनका, विकेश अग्रवाल, संदीप कमलिया, सन्नी साह, विकास जालान, रवि अग्रवाल, राजेश ड्रोलिया, गणेश शर्मा, रवि अग्रवाल व आदेश अग्रवाल समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम में राजस्थानी, पंजाबी व भोजपुरी गीत-संगीत व रोचक खेलों के बीच लोगों ने साल 2015 को विदाई दी. पुनर्वास के बगैर उजाड़ने पर भाजपा का धरनापटना सिटी. नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल की जमीन से पुनर्वास के बगैर गरीबों को उजाड़ने के खिलाफ गुरुवार को भाजपा ने धरना दिया. नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल रोड में भाजपा महानगर द्वारा आयोजित धरना की अध्यक्षता किरण शंकर ने किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीबों को बगैर पुनर्वास के बेघर कर राज्य सरकार ने खुले आसमान में रहने को बाध्य किया है, जिसका विरोध भाजपा करेगी. धरना को महामंत्री विनय केसरी, उपमहापौर रूप नारायण मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ भगत, बलराम सिंह मंडल, लल्लू शर्मा, धनंजय मेहता, प्रदीप मेहता, अविनाश पटेल, नरेश मेहता, दिव्य सुंदर, शिशिर कुमार, श्यामनंदन, नकुल केसरी, अनिल मिश्र, नंदकिशोर मुन्ना, विनोद पासवान, सज्जन कुमार, दयानंद पासवान, संजय सिंह आदि ने संबोधित किया. बताते चलें कि प्रशासन ने तीन दिनों तक अभियान चला कर 725 झोंपड़ियों को उजाड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें