सज गये मंदिर, सुबह से होगी भक्तों की भीड़ संवाददाता, पटना भगवान के आशीर्वाद के साथ नववर्ष की शुरुआत करने को लेकर शुक्रवार को राजधानी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. इसको लेकर पटना जंकशन स्थित हनुमान मंदिर, दरभंगा हाउस स्थित काली मंदिर, खाजपुरा शिव मंदिर, पंचमुखी मंदिर कंकड़बाग, पंचरूपी हनुमान मंदिर राजवंशी नगर आदि मंदिरों में खास तैयारी की गयी है. कई मंदिर की फूलों से सजावट भी की गयी है. सिक्युरिटी की विशेष व्यवस्था पटना जंकशन स्थित हनुमान मंदिर में करीब चार से पांच लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. इसके लिए सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किये गये हैं. मंदिर प्रबंधन की ओर से निजी सुरक्षाकर्मी भी बुलाये गये हैं. इनमें प्रथम पाली में 50 व द्वितिय पाली में 30 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किये हैं. मंदिर के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर भी लगाया गया है. 10 हजार किलो बने नैवेद्यमश्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर में कुल दस हजार नैवेद्यम बनाये गये हैं. इसके लिए तिरूपति से आये 40 कलाकारों की टीम प्रसाद बनाने में लगी है. अलग से चार कांउटर भी लगाये जायेंगे. महिलाओं के लिए उत्तर दिशा में अलग से कांउटर बनाया गया है. मंदिर से जुड़े वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मंदिर में सुबह की आरती के बाद पांच बजे से ही श्रद्धालुओं के लिए पूजा की व्यवस्था की गयी है. सुबह 4.30 बजे से ही लाइन लगनी शुरू हो जायेगी. लाइन में नहीं लगनी होगी ज्यादा देर राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पुजारी सुरेंद्र झा ने बताया कि मंदिर में दस हजार से अधिक श्रद्धालु पूजा करने पहुंचेंगे. इसके लिए पुजारी की व्यवस्था की गयी है. बांस घाट काली मंदिर व दरभंगा हाउस काली मंदिर में भी अलग से पुजारी की व्यवस्था की गयी है. खाजपुरा शिव मंदिर के पुजारी धनंजय ने बताया कि नये साल पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है, ताकि भक्तों को मंदिर में ज्यादा देर तक लाइन में खड़ा न होना पड़े. पंचमुखी मंदिर कंकड़बाग के पुजारी प्रमोद बिहारी ने बताया कि यहां सुबह से देर शाम तक श्रद्धालु की भीड़ रहेगी. इसके लिए मंदिर की फूलों से सजावट भी की गयी है.
BREAKING NEWS
सज गये मंदिर, सुबह से होगी भक्तों की भीड़
सज गये मंदिर, सुबह से होगी भक्तों की भीड़ संवाददाता, पटना भगवान के आशीर्वाद के साथ नववर्ष की शुरुआत करने को लेकर शुक्रवार को राजधानी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. इसको लेकर पटना जंकशन स्थित हनुमान मंदिर, दरभंगा हाउस स्थित काली मंदिर, खाजपुरा शिव मंदिर, पंचमुखी मंदिर कंकड़बाग, पंचरूपी हनुमान मंदिर राजवंशी नगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement