स्पेशल : दीघा रेल सह सड़क पुल के साथ खुलेंगे नये रास्ते पेज नंबर दो : उम्मीद 2016संवाददाता, पटना नये साल में दीघा रेल सह सड़क पुल न सिर्फ राजधानी बल्कि बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. मुख्य संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद अब पुल के चालू होने में सिर्फ बिंद टोली की छोटी सी बाधा बनी है. सीआरएस की हरी झंडी मिलते ही इस पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. पुल के शुरू होने पर उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच करोड़ों लोगों का राहत मिलेगी. करोड़ों लोगों को लाभ : दीघा-सोनपुर इस रेल सह सड़क पुल से दक्षिण बिहार के लोगों के लिए सोनपुर मेला जाना आसान हो सकेगा. साथ ही उत्तर बिहार के सारण, सीवान, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण का संपर्क राजधानी पटना से सुगम हो सकेगा. इतना ही नहीं पड़ोसी देश नेपाल तक का संपर्क बेहतर हो सकेगा. इस रेल पुल से पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन अस्तित्व में आ गया. दानापुर से आगे जाने वाली ट्रेनें पाटलिपुत्र पहुंचेंगी. वहीं पटना जंकशन से फुलवारीशरीफ होती हुई उत्तर बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों का पड़ाव भी पाटलिपुत्र होगा. पुल के बन जाने से जहां पटना जंकशन का लोड कम होगा. वहीं पाटलिपुत्र स्टेशन से नयी ट्रेनों की सौगात मिलेगी. पुल की लंबाई : 4.55 किलोमीटर पाटलिपुत्र से सोनपुर : 14.5 किलोमीटर के-टरस तकनीक से बनने वाला पहला पुल : पहलेजा-दीघा रेल सह सड़क पुल का निर्माण नवीनतम के-टरस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इस तकनीक से अब तक अमेरिका में पांच रेल सह सड़क पुल, सर्बिया और नेपाल में एक और भारत में पहला पुल बना है. इस तकनीक से पुल के निर्माण में कम खर्च में हल्का और मजबूत पुल बनता है. निर्माण में बड़े पैमाने पर स्टील का इस्तेमाल किया गया है. 36 स्पैन वाला है यह पुल : दीघा-पहलेजा रेल सह सड़क पुल में कुनल 36 स्पैन हैं. 2002 में इसका निर्माण शुरू हुआ और 2007 तक निर्माण कार्य करने का लक्ष्य रखा गया. लेकिन इसके निर्माण के लक्ष्य काे हासिल करने की अवधि बढ़ती गयी. मार्च 2015 में इसे पूरा हो जाना था. लेकिन समय पर काम पूरा नहीं हो सका. रेल बजट में पहलेजा-दीघा पुल के लिए आवंटन का प्रावधान करने के साथ मंत्रालय के आदेश पर काम में तेजी आयी. इस साल नयी सौगात : – पटना जंकशन सहित प्रमुख स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा- आरा, फतुहा सहित दानापुर मंडल के पांच स्टेशनों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूछताछ सेवा- दानापुर स्टेशन पर नया आरक्षण टिकट काउंटर- राजेंद्र नगर टर्मिनल और आरा स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज – पटना जंकशन, राजेंद्र नगर टर्मिनल और बक्सर स्टेशन पर लिफ्ट की सुविधा- करबिगहिया रेलवे अस्पताल के आइसीयू में बढ़ेंगे पांच बेड- पटना साहिब स्टेशन पर वीआइपी व वेटिंग हाॅल – पटना जंकशन व राजेंद्र नगर टर्मिनल पर एस्केलेटर की सुविधा- सीसीटीवी कंट्रोल रूम से जुड़ेगा आरपीएफ का वॉकी टॉकी – जीआरपी जवानों को अत्याधुनिक हथियार\\\\B
BREAKING NEWS
स्पेशल : दीघा रेल सह सड़क पुल के साथ खुलेंगे नये रास्ते
स्पेशल : दीघा रेल सह सड़क पुल के साथ खुलेंगे नये रास्ते पेज नंबर दो : उम्मीद 2016संवाददाता, पटना नये साल में दीघा रेल सह सड़क पुल न सिर्फ राजधानी बल्कि बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. मुख्य संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद अब पुल के चालू होने में सिर्फ बिंद टोली की छोटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement