11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौपट राजा के कारनामों को बताता अंधेर नगरी

चौपट राजा के कारनामों को बताता अंधेर नगरीप्रेमचंद रंगशाला में हुआ मंचनएचएमटी ग्रुप ने दी प्रस्तुतिलाइफ रिपोर्टर पटनाकिसी देश के राजा अगर बेवकूफ हो तो वहां की प्रजा किस तरह से रहती है और वहां कब किसकी जान पर बन आती है. इन सारी चीजों को समझना हो तो भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा लिखित अंधेर नगरी […]

चौपट राजा के कारनामों को बताता अंधेर नगरीप्रेमचंद रंगशाला में हुआ मंचनएचएमटी ग्रुप ने दी प्रस्तुतिलाइफ रिपोर्टर पटनाकिसी देश के राजा अगर बेवकूफ हो तो वहां की प्रजा किस तरह से रहती है और वहां कब किसकी जान पर बन आती है. इन सारी चीजों को समझना हो तो भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा लिखित अंधेर नगरी से बेहतर शायद ही कोई कृति होगी. हिंदी के विख्यात लेखकों में शुमार होने वाले भारतेंदु हरिश्चचंद्र की इस कालजयी कृति में तत्कालीन भारत में देश में शासन कर रही गोरी सरकार के अन्यायपूर्ण नीति पर गहरा कटाक्ष किया गया है. अपने सृजन के इतने सालों के बाद भी अभी तक ताजा और प्रासंगिक है. इस नाटक का निर्देशन सुरेश कुमार हज्जु ने किया.और बच गया गोवर्धनइस नाटक के प्रमुख पात्रों में से एक गुरूजी अपने शिष्यों गोवर्धन और नारायणदास के साथ एक ऐसे राज्य में पहुंच जाते हैं जिसका नाम ही अंधेर नगरी है और वहां चौपट राजा का शासन है. इस नगरी की खासियत यह है कि यहां टके सेर ही भाजी मिलती है और टके सेर मीठा खाजा भी मिलता है. प्रवास खत्म होने के बाद जब गुरूजी वापस चलने को होते हैं तो गोवर्धन दास गुरू जी के मना करने के बाद भी अंधेर नगरी में रूक जाता है. बाद में घटे घटनाक्रम में एक दिन एक दिवार गिर जाती है और एक बकरी उसमें दब कर मर जाती है. यह मामला राजा के पास पहुंचता है. कई मुकदमों के बाद तसवीर ऐसी बनती है कि गोवर्धनदास को पकड़ लिया जाता है और उसको मृत्युदंड मिलता है. ऐसे हालात में वह अपने गुरूजी को पुकारता है. गुरूजी आते हैं और ऐसी तरकीब निकालते हैं कि गोवर्धन सदा के लिए छूट जाता है और राजा ही फांसी पर चढ़ जाता है. अंधेर नगरी नाटक हांस्य व्यंग्य, सटीक डायलॉग और सुलभ संवाद के दम पर आम तौर पर बच्चों के लिए चुनी जाती है. इस नाटक में राजा की भूमिका में रितेश शर्मा, गोवर्धनदास की भूमिका में सुदर्शन शर्मा, मंत्री के रोल में गोपी कुमार ने अपनी भूमिका से पूरा न्याय तो किया ही साथ ही नारायण दास के रोल में सोनाली वर्मा और गुरूजी की भूमिका में अनामिका ने भी अपनी प्रतिभा को पूरी तरह से प्रदर्शित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें