10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2015 में नहीं लगा हेल्थ कैंप और न बना हेल्थ कार्ड

2015 में नहीं लगा हेल्थ कैंप और न बना हेल्थ कार्डलाइफ रिपोर्टर, पटनापीयू में सभी स्टूडेंट्स को हेल्थ कार्ड देनी की योजना पर पूरी तरह सभी कॉलेजों ने ग्रहण लगा दिया. पीयू ने सत्र 2015-16 से परिचय-पत्र के साथ ही सभी स्टूडेंट्स को हेल्थ कार्ड देने का निर्देश सभी कॉलेज के प्राचार्य को दिया था. […]

2015 में नहीं लगा हेल्थ कैंप और न बना हेल्थ कार्डलाइफ रिपोर्टर, पटनापीयू में सभी स्टूडेंट्स को हेल्थ कार्ड देनी की योजना पर पूरी तरह सभी कॉलेजों ने ग्रहण लगा दिया. पीयू ने सत्र 2015-16 से परिचय-पत्र के साथ ही सभी स्टूडेंट्स को हेल्थ कार्ड देने का निर्देश सभी कॉलेज के प्राचार्य को दिया था. लेकिन, सभी को हेल्थ कार्ड नहीं मिल पाया. इसके साथ-साथ पीयू डिस्पेंशरी द्वारा सभी कॉलेजों में हेल्थ कैंप भी नहीं लगा. पीयू डिस्पेंशरी द्वारा बराबर हरेक कॉलेज कैंपस में हेल्थ कैंप लगाया जाता था. जिससे सभी लोग हेल्थ सुविधा की जानकारी हो जाती थी. इसी कैंप में स्टूडेंट्स का हेल्थ कार्ड भी बनता था. ताकि स्टूडेंट्स को मुफ्त में चिकित्सक सुविधा उपलब्ध हो. हरेक कॉलेज में दो बार हेल्थ कैंप लगता था. लेकिन, इस बार नहीं लगा. खुद बनाव सकते हेल्थ कार्ड वैसे पहले हेल्थ कार्ड स्टूडेंट्स को खुद बनबाना होता था. जिससे कई स्टूडेंट्स को पीयू डिस्पेंशरी के बारे में जानकारी भी नहीं होती थी. जबकि कॉलेज हेल्थ के लिए स्टूडेंट्स से 50 रुपया लेती है. लेकिन वह न स्टूडेंट्स को हेल्थ कार्ड और न हेल्थ का पैसा सही से डिस्पेंशरी को भी नहीं देती है. कुलपति ने पीयू डिस्पेंशरी के अध्यक्ष प्रभाकर देवराज को कहा था कि यहां से सभी कॉलेज को कॉर्ड देने के लिए निर्देश दिया जायेगा कि वह परिचय-पत्र के साथ ही स्टूडेंट्स को हेल्थ कॉर्ड दे दें व सभी रुपया डिस्पेंशरी को सही समय पर पहुंचा दें. इस हेल्थ कार्ड के जरिए स्टूडेंट्स हर बीमारी का इलाज मुफ्त में करवा सकते है. इसके साथ ही पीयू डिस्पेंशरी में 50 मुफ्त दवा का लाभ भी उठा सकते है. पीयू के डिस्पेंशरी में जांच कराने पर भी डिस्काउंट मिलेगा.पीयू डिस्पेंशरी में यह है सुविधापीयू डिस्पेंशरी में विभिन्न विषय के विशेषज्ञ 10 डॉक्टर की टीम है. जिसमें तीन लेडी डॉक्टर शामिल है. यहां पर स्टूडेंट्स को सबसे पहले फिजिशियन डॉक्टर द्वारा चेकअप किया जाता है. करीब-करीब सभी दवा स्टूडेंट्स को डिस्पेंशरी से ही मुफ्त में मिल जाती है. यहां आंख, नाक, कान, गला व हड्डी के अलावा अनेक रोगों के विशेषज्ञ मौजूद है. इसके साथ यहां एक्सरे, इसीजी, पैथो लैब व बॉयोकेमिकल लैब है. सभी जांच बहुत ही कम दामों में पीयू से जुड़े लोगों के लिए उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें