कल से शुरू होगा क्लैट के लिए आवेदन 31 मार्च तक कर सकेंगे आवेदनइस साल नहीं है आयु सीमा लाइफ रिपोर्टर पटनाकॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी एक जनवरी से शुरू होगा. इस टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. क्लैट 2016 का आयोजन 8 मई को होगा. ज्ञात हो कि देश भर की 17 नेशनल विधि विवि में क्लैट के जरिए दाखिला मिलता है. इस वर्ष भी क्लैट में आयु सीमा का कोई बंधन नहीं रहेगा. पंजाब की राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ को इस वर्ष क्लैट कराने की जिम्मेदारी दी गई है. विवि से मिली जानकारी के मुताबिक जनरल व ओबीसी कैटगरी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 4000 रुपए है वहीं एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 3500 रुपए निर्धारित है. पिछले वर्ष क्लैट 2015 के दौरान इलाहाबाद हाइकोर्ट ने अपने फैसले में क्लैट के लिए 20 वर्ष की उम्र सीमा को खत्म कर दिया था. अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए अभ्यर्थी का 12वीं उत्तीर्ण या समकक्ष अनिवार्य है. इस बार 12वीं परीक्षा में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट भी यह परीक्षा दे सकेंगे. इसके लिए उम्र सीमा खत्म कर दिया गया है. वहीं एलएलएम में एलएलबी या समकक्ष जनरल के लिए (55 प्रतिशत) और आरक्षित वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य है.
BREAKING NEWS
कल से शुरू होगा क्लैट के लिए आवेदन
कल से शुरू होगा क्लैट के लिए आवेदन 31 मार्च तक कर सकेंगे आवेदनइस साल नहीं है आयु सीमा लाइफ रिपोर्टर पटनाकॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी एक जनवरी से शुरू होगा. इस टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. क्लैट 2016 का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement