15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुदा हर बंदे को कर्मों के मुताबिक फरमाते हैं नजर

खुदा हर बंदे को कर्मों के मुताबिक फरमाते हैं नजर आज समाप्त हो जायेगा उर्स का मेला उर्स मेला. सभी समुदाय के लोगों ने की चादरपोशी, मांगी मन्नतें संवाददाता, पटनाहाइकोर्ट मजार शरीफ पर सबकी मुरादें पूरी होती है. सालाना उर्स के मेले में सभी धर्म के लोग अपनी मन्नत मांगने पहुंचते है और इसका एक […]

खुदा हर बंदे को कर्मों के मुताबिक फरमाते हैं नजर आज समाप्त हो जायेगा उर्स का मेला उर्स मेला. सभी समुदाय के लोगों ने की चादरपोशी, मांगी मन्नतें संवाददाता, पटनाहाइकोर्ट मजार शरीफ पर सबकी मुरादें पूरी होती है. सालाना उर्स के मेले में सभी धर्म के लोग अपनी मन्नत मांगने पहुंचते है और इसका एक नजारा मंगलवार को देखने को मिला. जहां सभी लोग सुबह से देर रात तक चादरपोशी करते रहे. क्योंकि इस मजार के प्रति लोगों की धार्मिक मान्यता यह है कि यहां पर मांगी गयी मुरादें कभी खाली नहीं जाती है. खुदा हर बंदे को उनके कर्मों के मुताबिक नजर फरमाते हैं और उन पर ताह जिंदगी अपनी रहमत बना कर रखते है. मशवेरती कमेटी हाइकोर्ट मजार के सेक्रेटरी मो खालिद खां ने बताया कि देर रात तक फैजान-ए-औलिया काॅन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें सभी मौलाना ने शिरकत की. रात की रोशनी में नहाया हाइकोर्ट का मजार मेले के दूसरे दिन मजार पर लोगों ने चादरपोशी कर अपने घरवालों के लिए मन्नत मांगी है. देर शाम नामी गिरामी मुकरिर व नातख्वा में लोग जुटें. रात में मेले में रंग-बिरंगी काशीदाकारी की हुई चादर, फूल और अगरबती की दुकानों के अलावा खूबसूरत पत्थरों की अंगूठी, नक्शा, ताबीज, आयात वाले तुगरा और कैलेंडर की काफी बिक्री हुई. बच्चे व युवाओं ने झूला का आनंद लिया. नीतीश व लालू ने मजार पर की चादरपोशी उर्स मेले में मजार पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने चादरपोशी की और सभी बिहार के लोगों की सलामती की दुआ मांगी. सभी धर्म के लोग मिल-जुल कर रहे और समाज को आगे बढ़ाये, इसकी मन्नत मांगी. इसके बाद देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मजार पर चादरपोशी की और मन्नत मांगी. वहीं स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर ने भी चादरपोशी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें