सरकार की नीति का विरोध करेगी जन अधिकार पार्टी : भगवान सिंह कुशवाहासंवाददाता,पटनाजन अधिकार पार्टी (लो) के प्रदेश अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार शराब माफियाओं के दबाव में आकर पूर्ण शराब बंदी से पीछे हट रही है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि पूर्ण शराबबंदी लागू होगी. अब शराब बेचने के रास्ते व बहाने तलाशे जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि जन अधिकार पार्टी पूर्ण शराब बंदी के लिए अभियान चलाएगी और सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेगी. सरकार ने दस करोड़ जनता के साथ विश्वासघात किया है. विधान सभा चुनाव में महिलाओं ने नीतीश कुमार को पूर्ण शराब बंदी के नाम पर वोट दिया और अब वे महिलाओं के भरोसे को तोड़ रहे हैं. सरकार नयी शराब नीति की आड़ में शराब बेचने की नयी राह तलाश रही है. शहरों में शराब बेचने की छूट रहेगी, गांवों में प्रतिबंध लगाया जाएगा. इससे सरकार का दोहरा चरत्रि उजागर होता है. महिलाएं चाहे जहां की भी हो, शराब से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी बिहार स्टेट लिकर ट्रेडर्स एसोशिएसन की पूर्ण शराब बंदी की मांग का समर्थन करती है और 29 दिसंबर को एसोशिएसन द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन का समर्थन करेगी.
BREAKING NEWS
सरकार की नीति का विरोध करेगी जन अधिकार पार्टी : भगवान सिंह कुशवाहा
सरकार की नीति का विरोध करेगी जन अधिकार पार्टी : भगवान सिंह कुशवाहासंवाददाता,पटनाजन अधिकार पार्टी (लो) के प्रदेश अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार शराब माफियाओं के दबाव में आकर पूर्ण शराब बंदी से पीछे हट रही है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने घोषणा की थी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement