महावीर मंदिर की सुरक्षा बढ़ी – खरमास की वजह से साल के पहले दिन नहीं होगी विशेष पूजा-अर्चना संवाददाता, पटना खरमास की वजह से साल के पहले दिन लोग विशेष पूजा-अर्चना नहीं कर पायेंगे. लेकिन, मंदिरों में सामान्य पूजा-पाठ होगी. भगवान का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. भीड़ को देखते हुए महावीर मंदिर में तीन पुरोहित रहेंगे, जो हनुमानजी के दर्शन में भक्तों का सहयोग करेंगे. वहीं, महावीर मंदिर सहित राजधानी के अन्य मंदिरों की सुरक्षा अभी बढ़ा दी गयी है.महावीर मंदिर में एक जनवरी को विशेष इंतजाम मंदिर प्रशासन ने अलग से कंट्रोल रूम बनाया है. यहां से तीनों शिफ्ट में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी. मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर की संख्या भी बढ़ायी जायेगी. इसके अलावा भी मंदिर प्रशासन की ओर से कई निर्णय लिये गये हैं. कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ायी गयी है, जो परिसर की मॉनीटरिंग करेंगे और किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखते ही कंट्रोल रूम को जानकारी देंगे. कोट : खरमास के कारण भक्त विशेष पूजा-अर्चना नहीं कर पायेंगे. लेकिन, हनुमानजी के दर्शन लिए आनेवाले भक्तों को परेशानी नहीं हो इसकी व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी कई पहलुओं पर काम किये गये हैं. पं. भावनाथ झा, महावीर मंदिर \\\\B
BREAKING NEWS
महावीर मंदिर की सुरक्षा बढ़ी
महावीर मंदिर की सुरक्षा बढ़ी – खरमास की वजह से साल के पहले दिन नहीं होगी विशेष पूजा-अर्चना संवाददाता, पटना खरमास की वजह से साल के पहले दिन लोग विशेष पूजा-अर्चना नहीं कर पायेंगे. लेकिन, मंदिरों में सामान्य पूजा-पाठ होगी. भगवान का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. भीड़ को देखते हुए महावीर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement