मिस बिहार 2015 के फोटो शूट में चुनी गई 20 कंटेस्टेंट28 दिसंबर को होगा ग्रैंड फिनाले का आयोजन विनर्स को मिलेंगे कई तरह के मौकेलाइफ रिपोर्टर पटनामिस बिहार 2015 का फोटो शूट शुक्रवार को पूरा हो गया. राजधानी के बोरिंग कैनाल रोड स्थित एक उत्सव हॉल में इसका आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रतिभागियों ने कैट वाक कर अपना जलवा बिखेरा. ज्ञात हो कि मिस बिहार 2015 का थीम बेटी बचाओ है. कार्यक्रम के जनसंपर्क अधिकारी रंजन सिन्हा ने बताया कि हम पूरे साल बेटी बचाओ अभियान के लिए काम करेंगे. फिनाले में जो भी प्रतियोगी मिस बिहार चुनी जाएगी उसके साथ पूरे साल बेटी बचाओ अभियान के लिए काम करने का कॉन्ट्रैक्ट किया जाएगा. हम लोग जगह जगह जाकर लोगों को बेटियों की रक्षा करने के लिए जागरूक करेंगे.विनर्स को मिलेगा कई तरह का अवसरश्री सिन्हा ने बताया कि मिस बिहार कॉम्पटीशन के लिए पूरे बिहार से 1300 लड़कियों ने ऑनलाइन अप्लाई किया था. जिसमें से हाइट, फिगर और एज के मापदंड के अनुसार 1300 में से 300 लड़कियों का चुनाव किया. इसके बाद इन लड़कियों का ऑडिशन लिया गया और सुंदरता, कम्यूनिकेशन स्कील, आई क्यू, पर्सनालिटी जैसे मापदंड के आधार पर 20 लड़कियों को फाइनल के लिए सेलेक्ट किया है. अगले 28 दिसंबर को मिस बिहार 2015 के फाइनल का आयोजन किया जायेगा. जिसका उद्घाटन राज्य के कला संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम करेंगे वहीं इस कार्यक्रम में जज की भूमिका में एक्ट्रेस जया अफरोज, सुरेश थॉमस, पंकज केसरी होंगे. कार्यक्रम के आयोजक प्रवीण सिन्हा ने कहा मिस बिहार 2015 की विजेता को एक लाख रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा.
BREAKING NEWS
मिस बिहार 2015 के फोटो शूट में चुनी गई 20 कंटेस्टेंट
मिस बिहार 2015 के फोटो शूट में चुनी गई 20 कंटेस्टेंट28 दिसंबर को होगा ग्रैंड फिनाले का आयोजन विनर्स को मिलेंगे कई तरह के मौकेलाइफ रिपोर्टर पटनामिस बिहार 2015 का फोटो शूट शुक्रवार को पूरा हो गया. राजधानी के बोरिंग कैनाल रोड स्थित एक उत्सव हॉल में इसका आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रतिभागियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement