11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक करोड़ की अवैध संपत्ति मिली

औरंगाबाद के प्रभारी उत्पाद अधीक्षक पर निगरानी का छापा पटना : आय से अधिक संपत्ति मामले में औरंगाबाद के प्रभारी उत्पाद अधीक्षक सरोज कुमार के घर गुरुवार को निगरानी की टीम ने छापेमारी की. अपने पद का गलत उपयोग कर अवैध रूप से करोड़ों की संपत्ति जमा करने वाले उत्पाद अधीक्षक के औरंगाबाद, पटना और […]

औरंगाबाद के प्रभारी उत्पाद अधीक्षक पर निगरानी का छापा
पटना : आय से अधिक संपत्ति मामले में औरंगाबाद के प्रभारी उत्पाद अधीक्षक सरोज कुमार के घर गुरुवार को निगरानी की टीम ने छापेमारी की.
अपने पद का गलत उपयोग कर अवैध रूप से करोड़ों की संपत्ति जमा करने वाले उत्पाद अधीक्षक के औरंगाबाद, पटना और पैतृक निवास नालंदा जिला के नालंदा स्थित ठिकानों पर शाम से एक साथ छापेमारी की कार्रवाई शुरू की गयी. निगरानी की तीन टीमों ने इनके सभी घरों की एक साथ तलाशी शुरू की, जो देर रात तक जारी रही.
हालांकि इनकी पूरी संपत्ति का आकलन अभी किया जा रहा है. निगरानी ने एफआइआर दर्ज कर आगे की जांच जारी रखे हुए हैं. परंतु शुरुआती जांच में करोड़ों की संपत्ति की बात सामने आयी है. देर शाम तक इनके खिलाफ 1 करोड़ 9 लाख 40 हजार से ज्यादा की अवैध संपत्ति का पता लग चुका है. इसमें पटना के बोरिंग रोड स्थित मां भगवती कॉम्पलेक्स में फ्लैट नंबर 301 शामिल हैं.
तीनों स्थानों पर तलाशी के दौरान 9 लाख नगद, 15 से अधिक विभिन्न बैंकों में खाता, 30 से ज्यादा प्लॉट के डीड या कागजात, 9 लाख के किसान विकास पत्र, 5 लाख के जेवरात और 30 लाख से ज्यादा के फिक्सड डिपोजिट के कागजात बरामद किये गये हैं. इसके अलावा भी औरंगाबाद स्थित आवास से अन्य कई तरह के निवेश के कागजात बरामद किये गये हैं. इनकी जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें