13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसीहा का हुआ जन्म, अब प्रभु यीशु का होगा दर्शन

मसीहा का हुआ जन्म, अब प्रभु यीशु का होगा दर्शन गोशाला को देख पायेंगे लोग, जला पायेंगे कैंडल संवाददाता, पटनाराजधानी के चर्चों में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव गुरुवार की देर रात धूम-धाम से मनाया गया. सभी चर्च में रात नौ बजे से इसको लेकर तैयारी शुरू हुई और मसीही रात बारह बजने का इंतजार करने […]

मसीहा का हुआ जन्म, अब प्रभु यीशु का होगा दर्शन गोशाला को देख पायेंगे लोग, जला पायेंगे कैंडल संवाददाता, पटनाराजधानी के चर्चों में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव गुरुवार की देर रात धूम-धाम से मनाया गया. सभी चर्च में रात नौ बजे से इसको लेकर तैयारी शुरू हुई और मसीही रात बारह बजने का इंतजार करने लगे. मान्यता के मुताबिक यीशु का जन्म गोशाला में हुआ था. इस कारण सभी चर्च में गोशाला का रूप दिया गया और कैंडल जलाये गये. रात साढ़े ग्यारह बजे कैथोलिक चर्च के मुख्य याजक आर्क बिशप बिलियम डिसूजा ने विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की. सुबह से ही आम लोगों के लिए खुल जायेगा चर्च शुक्रवार की सुबह से ही राजधानी के सभी चर्च का गेट प्रार्थना के बाद आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा. जहां लोग गोशाला का दर्शन करेंगे और कैंडल जला कर प्रार्थना करेंगे. ऐसी मान्यता है कि यीशु के जन्म के 23 दिन पूर्व से ही लोग खुद को तैयार करते हैं और अपने पाप को स्वीकार करने लिए उनके समक्ष आते हैं. यहां खुद को समर्पण कर देते हैं कि वह हमें पाप से मुक्त करें और नया जीवन प्रदान करें. समारोह का आयोजन जन्म के दूसरे होता है, जिसके लिए घरों व चर्च में लाइट सजाये जाते हैं. घरों में पकवान बनाये जाते हैं और एक-दूसरे को केक खिलाकर खुशी जाहिर करते हैं. कोट: यीशु के जन्मोत्सव पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. जन्म के बाद खुशी से लोग झूम उठे. प्रभु के जन्म पर हम प्रार्थना में बस यही मांगते हैं कि यीशु हमें पाप से मुक्त करें और नया जन्म दें. प्रेम प्रकाश व्रिकर जेनरल, फादर, बांकीपुर कैथोलिक चर्च कोट : क्रिस जयंती यानि मुक्तिदाता का जन्मदिन. आज भी ईश्वर हर बच्चे के जन्म के साथ संसार को संदेश देते हैं कि वह अब भी दुनिया से प्यार करते हैं. वरना कोई शिशु का जन्म नहीं होता. आज उसी प्रभु यीशु का जन्मोत्सव हम सभी मनाते हैं और उनके विचारों पर चलने का सभी से आग्रह करते हैं. जन्मोत्सव के दूसरे दिन चर्च व घरों में उत्सव मनाया जाता है. जाॅनसन, कैथलिक चर्च, कुर्जी \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें