27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पुलिस एसोसिएशन ने सीएम को दिया सुझाव

बिहार पुलिस एसोसिएशन ने सीएम को दिया सुझाव- पुलिस बलों की स्थिति में सुधार लाने और अपनी समस्याओं से पत्र लिखकर कराया अवगतसंवाददाता, पटनाबिहार पुलिस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रशासन तथा विधि-व्यवस्था को सुदृढ़, पारदर्शी, संवेदनशील, प्रभावकारी और उत्तरदायी बनाने के लिए लिखित सुझाव दिये हैं. इसमें पुलिस तंत्र के मौजूदा स्वरूप में […]

बिहार पुलिस एसोसिएशन ने सीएम को दिया सुझाव- पुलिस बलों की स्थिति में सुधार लाने और अपनी समस्याओं से पत्र लिखकर कराया अवगतसंवाददाता, पटनाबिहार पुलिस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रशासन तथा विधि-व्यवस्था को सुदृढ़, पारदर्शी, संवेदनशील, प्रभावकारी और उत्तरदायी बनाने के लिए लिखित सुझाव दिये हैं. इसमें पुलिस तंत्र के मौजूदा स्वरूप में परिवर्तन करते हुए पुलिस बलों की संख्या दोगुनी कर दी जाये. नयी नियुक्तियों के प्रशिक्षण का दायरा मौजूदा परिवेश के हिसाब से विस्तृत और कारगर किया जाये. पुलिस बलों में योग्यता एवं प्रदर्शन के आधार पर पदोन्नति की व्यवस्था की जाये. पुलिस प्रशासनिक हित में गृह विभाग का प्रधान सचिव किसी भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) संवर्ग के अधिकारी हो ही बनाया जाये. एसोसिएशन का कहना है कि पुलिस कर्मियों को समय पर किराया भत्ता, वर्दी, चिकित्सीय राशि समेत भत्ते दिये जाये. गोली, हथियार समेत अन्य जरूरी आधुनिक साजो-सामान की आपूर्ति की जाये. पुलिसकर्मियों की फायरिंग प्रैक्टिस भी काफी लंबे समय से नहीं होती है. इसे भी सुचारु करने की जरूरत है. विधि-व्यवस्था एवं अनुसंधान कार्य को अलग किया जाये. वर्तमान में अपराध की प्रकृति में बदलाव आने के कारण यह बेहद जरूरी है. नये-नये अपराध रोजाना होने के कारण इनकी समुचित ट्रेनिंग भी देने की जरूरत है. पटना में राज्य स्तरीय हॉस्टल का निर्माण कराया जाये. ताकि राज्य के कोने-कोने से आये पुलिसकर्मी यहां ठहर सके. राष्ट्रीय पुलिस आयोग की अनुशंसा को लागू की जाये. पत्र को एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष वंदना कुमारी और महामंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों ने भेजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें