7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें दो

पटना सिटी की खबरें दो कैथोलिक चर्च पादरी की हवेली में क्रिसमस की तैयारी मिस्सा पूजा व चर्च में निकलेगी शोभायात्रा प्रतिनिधिपटना सिटी. स्थापत्य कला की वानगी वाली 244 वर्ष पुरानी रोमन कैथोलिक चर्च पादरी की हवेली में क्रिसमस की तैयारी जीवंत हो उठी है. प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर्व क्रिसमस को लेकर चर्च परिसर […]

पटना सिटी की खबरें दो कैथोलिक चर्च पादरी की हवेली में क्रिसमस की तैयारी मिस्सा पूजा व चर्च में निकलेगी शोभायात्रा प्रतिनिधिपटना सिटी. स्थापत्य कला की वानगी वाली 244 वर्ष पुरानी रोमन कैथोलिक चर्च पादरी की हवेली में क्रिसमस की तैयारी जीवंत हो उठी है. प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर्व क्रिसमस को लेकर चर्च परिसर व भवन मेंे आकर्षक व विशेष ढंग से सजावट की जा रही है. रोशनी में नहायी चर्च में स्थित मदर टेरेसा परिसर में बनी चरनी गोशाला का भी निर्माण किया गया है. जहां गुरुवार की मध्य रात को प्रभु यीशु का अवतरण पर्व मनाया जायेगा. क्रिसमस पर क्या होगा आज चर्च के पल्ली पुरोहित फादर बिल्सन अंद्रादे व सहायक फादर केविन डेविड ने बताया कि शांति,भाईचारे व प्रेम का संदेश फैलाने वाली प्रभु यीशु के अवतरण पर्व क्रिसमस पर गुरुवार की रात घ्ंाटी व कैरॉल की धुन के बीच मिस्सा पूजा का आयोजन होगा. साथ ही एक प्रतीक चिन्ह लिये कैरॉल गीत के साथ शोभायात्रा चर्च परिसर से निकाला जायेगा. वहीं गौशाला से बालक यीशु को पल्ली पुरोहित चर्च में लायेंगे. इसके बाद संस्कार रोशनी का प्रकाश होगा. साथ ही विशेष प्रार्थना के बाद प्रभु यीशु के संदेश फादर पढ़ेंगे. शुक्रवार को मिस्सा पूजा होगा. इसके बाद आम लोगों द्वारा माता मरियम व चरणी गौशाला मेंे कैंडील जलाने व प्रभु यीशु का दर्शन कर सकेगे. क्रिसमस पर कैरोल गायन प्रतिनिधिपटना सिटी . गुरहट्टा स्थित सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में क्रिसमस पर कैरोल गायन किया गया. बच्चों ने इस मौके पर क्रिसमस ट्री भी बनाये. सांता क्लॉज ने बच्चों में गिफ्ट बांटे, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या एमके सिंह ने की. इस मौके पर बच्चों ने बच्चों ने प्रार्थना की. आयोजन मे विद्यालय के शिक्षक भी शामिल हुए. आजीवन कारावास की सजा प्रतिनिधिपटना सिटी. व्यवहार न्यायालय पटना सिटी में अपर जिला व सत्र न्यायाधीश पंचम शंभूधर द्विवेदी ने हत्या के मामले में अभियुक्त अंकित कुमार को आजीवन कारावास व दस हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी है. जुर्माना नहीं भरने पर छह माह अतिरिक्त कारावास की सजा होगी. अपर लोक अभियोजक विजय कुमार ने बताया कि गौरीचक थाना कांड संख्या 134/2010 दिनांक 26/10/2010 में जमीन कारोबार के विवाद में शिवेंद्र कुमार पप्पू की गला रेत हत्या की गयी थी. उसी की प्राथमिकी राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने दर्ज करायी थी. उसी मामले में सजा सुनायी गयी. इस मामले बहस अधिवक्ता राजेश्वर प्रसाद राज ने किया. दूसरी ओर खाजेकलां थाना कांड संख्या 248/1990 में अपर जिला सत्र न्यायाधीश छह आनंद बिहारी श्रीवास्तव ने साक्ष्य के अभाव में 15 लोगों को बरी किया है. अधिवक्ता संजय कुमार ने इसकी जानकारी दी. अधिवक्ता ने बताया कि अपर लोक अभियोजक फैजूल होदा ने बहस किया. बंद रहेगी बिजली दो फीडर की बिजलीप्रतिनिधिपटना सिटी. सुल्तानगंज व बिस्कोमान फीडर की बिजली गुरुवार को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक बिजली बंद रखा जायेगा. इस दौरान ट्रांसफॉर्मर की शिफ्टिंग कार्य कराया जायेगा. इसके लिए दोनों फीडर बंद रहेगा. इधर बुधवार को भी मनेटेंस कार्य के लिए झाउगंज फीडर की बिजली आती-जाती रही. ऊर्जा चोरी में जुर्मानाप्रतिनिधिपटना सिटी. बिजली चोरी के खिलाफ चलाये गये अभियान में पादरी की हवेली विद्युत कार्यालय के एसडीओ अजय कुमार, जेई राकेश दूबे व एलबी हाजरा ने दो लोगों पर जुर्माना किया. एसडीओ ने बताया कि मो. चांद पर10,391 रुपये व रामवृक्ष प्रसाद पर 10,155 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें