जननायक एक्स. में डकैती, एक दर्जन यात्री घायलनरकटियागंज-बेतिया के बीच हुई घटना- विरोध कर रहे यात्रियों पर चाकू व ब्लेड से किया हमला- नरकटियागंज में ट्रेन पर सवार हुए थे सभी डकैत- बेतिया के आउटर सिगनल पर ट्रेन से उतर कर भागे- मुजफ्फरपुर व दरभंगा में चल रहा घायल यात्रियों का इलाजसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअमृतसर से दरभंगा जानेवाली जननायक एक्सप्रेस में धावा बोल कर डकैतों ने जम कर लूटपाट की. विरोध करने पर चाकू व ब्लेड से हमला कर एक दर्जन यात्रियों को घायल कर दिया. घटना मंगलवार की अहले सुबह साढ़े चार बजे की है. सभी डकैत नरकटियागंज में ट्रेन पर सवार हुए थे. वे ट्रेन खुलते ही लूटपाट करने लगे. करीब 10 मिनट तक लूटपाट के बाद बेतिया स्टेशन से पहले आउटर सिगनल पर ट्रेन से उतर कर भाग गये. घायल यात्रियों का इलाज मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल व डीएमसीएच में कराया जा रहा है. लूटपाट के दौरान ट्रेन में स्कॉर्ट पार्टी कहीं नजर नहीं आयी.घायल यात्रियों को जीआरपी ने ट्रेन से उताराट्रेन जब मुजफ्फरपुर जंकशन पर पहुंची, तो पहले से पुलिस बल के साथ मौजूद जीआरपी प्रभारी मो इमरान आलम ने घायल यात्रियों की खोजबीन की. सीतामढ़ी के भवानीपुर गांव निवासी मो हारुन व अनीस को इलाज के लिए उतारा गया. अन्य घायलों को दरभंगा व समस्तीपुर में अपना इलाज कराने की बात कही. जीआरपी दरभंगा ने बहेड़ा थाने के राज नगर अमेठी गांव निवासी शंभु चौपाल, पिता सहदेव चौपाल, ललित चौपाल, पिता कहुल चौपाल, मोलू चौपाल, पिता लखन चौपाल व ललित जी चौपाल, पिता राम स्वरूप चौपाल को इलाज के लिए उतारा. सभी के हाथों में चाकू के जख्म थे. सभी घायल अमृतसर में ट्रेन पर सवार हुए थे.
जननायक एक्स. में डकैती, एक दर्जन यात्री घायल
जननायक एक्स. में डकैती, एक दर्जन यात्री घायलनरकटियागंज-बेतिया के बीच हुई घटना- विरोध कर रहे यात्रियों पर चाकू व ब्लेड से किया हमला- नरकटियागंज में ट्रेन पर सवार हुए थे सभी डकैत- बेतिया के आउटर सिगनल पर ट्रेन से उतर कर भागे- मुजफ्फरपुर व दरभंगा में चल रहा घायल यात्रियों का इलाजसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअमृतसर से दरभंगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement