प्लेसमेंट ड्राइव में 329 की नैया लगी पारएकेयू में पहले आयोजन में नौ कंपनियों ने की शिरकतलाइफ रिपोर्टर @ पटनाआर्यभट नॉलेज यूनिवर्सिटी में मंगलवार को सेंट्रलाइज्ड प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य व राष्ट्रीय स्तर की आठ कंपनियों ने हिस्सा लिया. इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कैंपस परिसर में ही किया गया. स्कूल इंस्टपेक्टर प्रोफेसर डॉ अजय प्रताप ने बताया कि विवि की तरफ से आयोजित इस ड्राइव में विवि के 11 कम्यूनिटी कॉलेज में डिप्लोमा कोर्स में उत्तीर्ण स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. इसमें वाधवाणी फाउण्डेशन के प्रोग्राम मैनेजर विशाल राज व प्रोग्राम ऑफिसर विजय गुप्ता, प्रोग्राम ऑफिसर ने सहयोग किया. सहायक स्तर पर इन्दु भास्कर के संयोजन में 14 सहायकों ने इस कार्य को संचालित किया. आयोजन में विवि के एग्जाम कंट्रोलर राजीव रंजन के साथ रजिस्ट्रार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.कई स्टूडेंट्स को मिला मौकाडॉक्टर प्रताप ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन विवि ने अपने एमओयू पार्टनर वाधवाणी फाउंडेशन के सहयोग से किया गया. इसमें हेल्थ केयर, रिटेल मैनेजमेंट, फैशन टेक्नोलॉजी, आॅटोमोबाइल्स, फूड प्रोसेसिंग, थियेटर एंड क्राफ्ट्स में एक साल के डिप्लोमा कोर्स डिग्री वाले स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. इसमें करीब 400 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया. स्टूडेंट्स को अपने बायोडाटा के साथ अन्य सर्टिफिकेट को जमा कराना था. प्रैक्टिकल नॉलेज और सिचुएशनल बेस्ड सवालों के बारे में पूछा गया. आयोजन में सबसे ज्यादा हेल्थ केयर में 230 स्टूडेंट्स ने उपस्थिति दिखायी. वहीं रिटेल में 64, मोबाईल कम्युनिकेशन में 36, ऑटोमोबाईल में 39, थियेटर एवं स्टेज क्राफ्ट् में 9, फैशन टेक्नोलॉजी में 14 छात्रों ने भाग लिया. प्लेसमेंट ड्राइव में विवि द्वारा 40 कंपनियों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें 13 कंपनियाें ने लिखित रूप से सहमति प्रदान की थी एवं सात कंपनियां ने दूरभाष पर मौखिक रूप से स्वीकृति दी थी, लेकिन आयोजन में सिर्फ नौं कंपनियां उपस्थित हुई. इनमें हेल्थ सेक्टर से बेंगलुरु की पोर्टिया, रिटेल से कोलकाता की यूरेका फोर्ब्स, मोबाइल कम्यूनिकेशन से टीमलीज, रिटेल व थियेटर क्राफ्ट से डोरतक, फैशन टेक्नोलॉजी से मन्नत बुटिक व वस्त्र बुटिक, ऑटोमोबाइल से तिरहुत ऑटोमोबाइल व टाटा मोटर तथा फूड प्रोसेसिंग से पिज्जा हट ने हिस्सा लिया. विवि की ओर से पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया. इसमें विवि के सभी अधिकारियों के साथ एवं कुलपति डॉ एके अग्रवाल व प्रतिकुलपति प्रोफेसर एसएम करीम का विशेष सहयोग रहा. विवि द्वारा भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे.- प्रो डॉ अजय प्रताप, स्कूल इंस्पेक्टर सह नोडल ऑफिसर, एकेयूचयनित विद्यार्थियों की संख्याकंपनी चयनित छात्रपोर्टिया 220 यूरेका फोर्ब्स 17 डोरतक 04 पिज्जा हट 02 टीमलीज 34 टाटा मोटर 34 डोरतक 02 मन्नत बुटिक 03 टीमलीज 04 तिरहुत ऑटोमोबाइल 09
प्लेसमेंट ड्राइव में 329 की नैया लगी पार
प्लेसमेंट ड्राइव में 329 की नैया लगी पारएकेयू में पहले आयोजन में नौ कंपनियों ने की शिरकतलाइफ रिपोर्टर @ पटनाआर्यभट नॉलेज यूनिवर्सिटी में मंगलवार को सेंट्रलाइज्ड प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य व राष्ट्रीय स्तर की आठ कंपनियों ने हिस्सा लिया. इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कैंपस परिसर में ही किया गया. स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement